ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को मारा थप्पड़, गुस्साए वाहन चालकों ने जाम किया रुद्रप्रयाग-केदारनाथ हाईवे

शुक्रवार सुबह के एक पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी से आ रहा था. इस बीच तिलवाड़ा में पुलिस जवान की टैक्सी यूनियन के वाहन चालक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई.

author img

By

Published : Apr 12, 2019, 12:12 PM IST

जाम लगाते वाहन चालक.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राजमार्ग से सटे तिलवाड़ा बाजार का है, जहां पुलिस के सिपाही ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे स्थानीय वाहन चालक भड़क गए. गुस्साए वाहन चालकों ने सिपाही की इस हरकत का विरोध करते हुए जाम लगा दिया. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई. वहीं स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जाम लगाते वाहन चालक.

दरअसल, शुक्रवार सुबह के एक पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी से आ रहा था. इस बीच तिलवाड़ा में पुलिस जवान की टैक्सी यूनियन के वाहन चालक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस जवान ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. वाहन चालक का आरोप है कि पुलिस जवान ने उसके साथ गाली-गलौच करते और मारपीट की. जिससे गुस्साए वाहन चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. करीब एक घंटे तक लगे जाम में राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गये. वहीं जाम में कई पोलिंग पार्टियां भी फंसी रही.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश लाल ने वाहन चालकों को समझाने की कोशिश की. वहीं वाहन चालक पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से वाहन चालकों से 24 घंटे का समय मांगा गया, जिसके बाद वाहन चालक माने. यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र डिमरी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस किसी न किसी मामले को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. ताजा मामला रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राजमार्ग से सटे तिलवाड़ा बाजार का है, जहां पुलिस के सिपाही ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. जिससे स्थानीय वाहन चालक भड़क गए. गुस्साए वाहन चालकों ने सिपाही की इस हरकत का विरोध करते हुए जाम लगा दिया. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई. वहीं स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जाम लगाते वाहन चालक.

दरअसल, शुक्रवार सुबह के एक पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी से आ रहा था. इस बीच तिलवाड़ा में पुलिस जवान की टैक्सी यूनियन के वाहन चालक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस जवान ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. वाहन चालक का आरोप है कि पुलिस जवान ने उसके साथ गाली-गलौच करते और मारपीट की. जिससे गुस्साए वाहन चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. करीब एक घंटे तक लगे जाम में राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गये. वहीं जाम में कई पोलिंग पार्टियां भी फंसी रही.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश लाल ने वाहन चालकों को समझाने की कोशिश की. वहीं वाहन चालक पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक की ओर से वाहन चालकों से 24 घंटे का समय मांगा गया, जिसके बाद वाहन चालक माने. यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र डिमरी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न होने पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जाएगा.

खबर स्पेशल -
पुलिस जवान ने वाहन चालक पर जड़ा थप्पड़ 
आक्रोशित वाहन चालकों ने लगाया जाम 
24 घंटे भीतर कार्यवाही होने पर माने वाहन चालक 
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - पुलिस जवान की कारस्तानी
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/12 अप्रैल 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राजमार्ग से सटे तिलवाड़ा बाजार में एक पुलिस जवान ने वाहन चालक पर थप्पड़ जड़ दिया, जिससे अन्य वाहन चालकों में आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने जाम लगा दिया। जाम लगने से सैकड़ों वाहन राजमार्ग के दोनों ओर फंस गये और मुख्य बाजार तिलवाड़ा में भारी भीड़ जमा हो गई।
दरअसल, शुक्रवार को सुबह के एक पुलिस जवान चुनाव ड्यूटी से आ रहा था। इस बीच तिलवाड़ा में पुलिस जवान की टैक्सी यूनियन के वाहन चालक के साथ किसी बात पर बोलचाल हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस जवान ने वाहन चालक पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वाहन चालक का आरोप है कि पुलिस जवान ने उसके साथ गाली-गलौच भी की और बाद में थप्पड़ मारा। वाहन चालक को थप्पड़ मारने के बाद अन्य चालकों ने तिलवाड़ा में जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक लगे जाम के कारण राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गये। जाम में कई पोलिंग पार्टियां भी फंसी रही। इसके बाद मौके पर पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गणेश लाल ने वाहन चालकों को समझाने की कोशिश। वाहन चालकों ने पुलिस जवान के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। पुलिस अधीक्षक की ओर से वाहन चालकों से 24 घंटे का समय मांगा गया, जिसके बाद वाहन चालक माने। यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र डिमरी ने 24 घंटे के भीतर कार्यवाही न होने पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी है। 
बाइट - दिनेश प्रसाद, चालक
बाइट - राजेन्द्र डिमरी, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन तिलवाड़ा
बाइट - गणेश लाल, सीओ रुद्रप्रयाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.