रुद्रप्रयाग: राज्य स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक हुई. जहां राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन सहभागिता सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया गया.
बता दें कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि में आयोजित मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले में छः से दस नवम्बर में सभी विभागीय स्टॉल के साथ-साथ नेशनल न्यूट्रिशन मिशन, वन स्टॉल सेन्टर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण और संवर्धन का विशिष्ट स्टॉल लगाकर ग्रामीण जनता को अपनी विभागीय योजनाओं की लाभप्रद जानकारियां उपलब्ध कराई जायेंगी.
नौ नवम्बर को मेले में युवा कल्याण विभाग द्वारा युवक व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ ही शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण और ओपन वालीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त ईओ को वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाने, विद्युत विभाग को बिलों का निराकरण करने आदि के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः 6 नवंबर को बंद होंगे तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट, पांडवों नें शिव को प्रसन्न करने के लिए किया था ये काम
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि आठ व नौ नवंबर को सभी सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विभागों के भवन प्रकाशमान किए जाएं. साथ ही नौ नवंबर को अगस्त्यमुनि में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं की ओर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसके संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक होंगे. इसके अतिरिक्त स्कूलों और विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराने के भी निर्देश दिये गये हैं.