रुद्रप्रयाग: राज्यपाल गुरमीत सिंह (Governor Gurmit Singh) ने आज बाबा केदारनाथ (Kedarnath Dham) के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य एवं सुखद जीवन की बाबा केदार से कामना की. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के लिए आए तीर्थ यात्रियों से भी मुलाकात की. वहीं, रुद्रप्रयाग लौटने के बाद उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित आर्मी कैंट में फौजी भाईयों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाने की बात कही.
राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दौरान केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन व बदरी-केदार मंदिर समिति (Badri Kedar Temple Committee) द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके उपरांत राज्यपाल ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. केदारनाथ भ्रमण के दौरान धाम के तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ धाम की तमाम व्यवस्थाओं और उनमें सुधार की संभावनाओं से राज्यपाल को अवगत कराया. इसके बाद राज्यपाल ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल (Shankaracharya Samadhi Sthal) पहुंचकर उनकी प्रतिमा के भी दर्शन किए.
उन्होंने केदारनाथ में तैनात राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स समेत अन्य संस्थानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान विभागों के आपसी तालमेल से ही यात्रा सुखद और सफल हो रही है. इसके साथ ही राज्यपाल ने केदारनाथ धाम स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का भी जायजा लिया.
मीडिया से मुखातिब होते हुए राज्यपाल ने गुलाबराय मैदान में स्थानीय उत्पादों के लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया. बातचीत में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि नवरात्र पर्व पर अष्टमी के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. वे रुद्रप्रयाग में आकर बहुत ही अच्छा महसूस कर रहे हैं. गुलाबराय मैदान में स्थानीय उत्पादों के लगाये गये स्टाॅलों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा कि पूरे भारत में महिलाएं शक्शिाली हैं, लेकिन उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले की महिलाओं की बात ही अलग है. यहां की महिलाएं स्वरोजगार कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि बाजार में उत्तराखंड की लीडर शिप के लिए यह चुनौती है कि किस तरह से स्थानीय उत्पादों की पैकिंग कर इनकी मार्केटिंग की जाएय उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पाद से जो सामान बनता है, वह काबिलेतारिफ है. यहां के उत्पाद की क्वालिटी बहुत बढ़िया है. शासन और सरकार को इस ओर बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि महिलाओं की मेहनत ऐसी रंग लाए कि वे महीने के पचास से एक लाख तक कमाएं.
पढ़ें- विजयदशमी के दिन घोषित होगी केदारनाथ कपाट बंद होने की तिथि, 13 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
राज्यपाल ने कहा कि रुद्रप्रयाग की भूमि शिव भूमि है। यहां कण-कण में शिव का वास है.इस बार केदारनाथ यात्रा ने एक रिकॉर्ड कायम किया है. 13 लाख यात्री अभी तक बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं और उम्मीद है कि यात्रा खत्म होने तक 15 लाख का आंकड़ा पार हो जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने सभी को नवरात्र और विजयदशमी की शुभकाकनांए भी दी. इससे पहले राज्यपाल ने 11 मराठा लाइट इंफेन्ट्री के रुद्रप्रयाग स्थित कैम्प सभागार में राजस्व, पुलिस, वन, विकास एवं स्वास्थ्य विभागों की बैठक कर समीक्षा की। आर्मी कैम्प में केदारनाथ यात्रा से सम्बन्धित तैयारियों के साथ-साथ विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कीय राज्यपाल ने विषम परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की मेहनत से ही निर्मित वस्तुकला युगों व पीढ़ियों तक जीवंत रहती रहेगी.
बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित यात्रा मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों को राज्यपाल के समक्ष रखा, जिस पर राज्यपाल ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यो के पूरा होने पर एक अद्भुत नजारा तीर्थ यात्रियों के सामने होगा. राज्यपाल ने कहा कि यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक तकनीक को उपयोग में लाते हुए यात्रा को और अधिक सुखद बनाने का प्रयास निरंतर जारी रखें. उन्होंने जिला प्रशासन को मंदिर परिसर में एक बडे़ आकार की एलईडी स्क्रीन भी लगाने के निर्देश दिए, ताकि दर्शन के लिए कतार में खड़े यात्री देश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 12 ज्योर्तिलिंगो की जानकारी एलईडी के माध्यम से कर सकें. उन्होंने कहा कि लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर अब तक आए लगभग 13 लाख यात्रियों को नियंत्रित करना आसान काम नहीं है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लगे तमाम कार्मिकों का योगदान सराहनीय है.
पढ़ें- अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड
इसके उपरान्त उन्होंने जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों, वीरता पुरस्कार विजेताओं, वीरांगनाओं से संवाद किया. उन्होंने कहा कि यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत हो तो जिला सैनिक कल्याण अधिकारी या सीधे राजभवन को पत्र लिखकर बता सकते हैंय उन्होंने आश्वस्त किया कि राजभवन को प्राप्त होने वाली हर समस्या का उचित समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने रेड क्राॅस सोसायटी के स्वंयसेवियों से मुलाकात के दौरान कहा कि रेड क्राॅस रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित कर सकती है. इसके लिए उन्होने ठीक एक वर्ष बाद इसी दिन तक 2500 स्वयं सेवकों को रेडक्राॅस से जोड़ने का लक्ष्य दिया.