रुद्रप्रयाग:स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय की ओर से तीर्थयात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. ऐसे में केदारनाथ में भी राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर सीएम ने बाबा केदार के दर्शन के अलावा पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.
सोमवार को केदारनाथ में अस्पताल के लोकार्पण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल प्रशासन को यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिये गए हैं. साथ ही केदारनाथ धाम सहित चारों धामों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार वचनबद्ध है.
यह भी पढ़ें-मोटर वाहन संशोधन अधिनियम के बाद चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम, इतनी रखी गई है चालान की राशि
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के बनने से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को हाई एल्टीट्यूड में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत विकास कार्य किये जा रहे हैं. साथ ही ऐसी व्यवस्था भी की जा रही है. ताकि यात्रा के दौरान भी पुनर्निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए.
यह भी पढ़ें-जिला अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, जन अधिकार मंच ने खोला मोर्चा
बता दें कि इस चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी देहरादून द्वारा किया जा रहा है. 12 बेड वाले इस अस्पताल में दो डॉक्टर केदारनाथ में स्थायी रूप से रहेंगे. साथ ही अस्पाल में डॉक्टर व पैरामेडिकल सहित कुल 25 कर्मचारी मौजूद है.
वहीं, इस अस्पताल में सभी प्रकार की जांच, एक्स-रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) व अन्य सुविधाएं मिलेंगी. अस्पताल में महिला, पुरूष व आईसीयू वार्ड अलग-अलग हैं. अस्पताल के लोकार्पण से पूर्व मुख्यमंत्री ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.