रुद्रप्रयाग: यूपी के बागपत जिले से 6 युवक रुद्रप्रयाग संगम (Rudraprayag Sangam) घूमने आए. इस दौरान एक युवक का संगम में पैर फिसलने वह नहीं डूब गया. जिसकी नदी में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का जवाड़ी-गुलाबराय बाइपास से शव बरामद (Body recovered from Jawadi-Gulabrai bypass) किया. पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
जानकारी मुताबिक मृतक की पहचान बृज लाल पुत्र अशोक लाल बडोथ, जिला बागपथ निवासी के रूप में हुई. बृज लाल अपने 5 साथियों के साथ रुद्रप्रयाग घूमने आया था. वह लक्षमोली श्रीनगर से शुक्रवार को रुद्रप्रयाग आया. शाम करीब साढ़े 4 बजे संगम में अचानक युवक का पैर फिसल गया. जिसके कारण वह अलकनंदा और मंदाकिनी के तेज बहाव में बह गया.
ये भी पढ़ें: काशीपुर में दूध लेने गई महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर
मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाव उपकरण न होने के कारण रेस्क्यू कामयाब नहीं हो पाए. सामाजिक कार्यकर्ता अशोक चैधरी ने बताया कि पानी का सीधा बहाव होने के कारण स्थानीय लोग और उनके साथी युवक को बचाने में सफल नहीं हो पाए.
कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ मौके पर रवाना हुई. युवक के खोजबीन का कार्य शुरू किया गया. जवाड़ी-गुलाबराय बाइपास पर युवक को पानी से निकाला गया. यहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया. युवक अपने 5 साथियों के साथ रुद्रप्रयाग घूमने आया था, सभी दोस्त एक ही गांव के हैं.