ETV Bharat / state

चमोली आपदा: रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे मिले दो शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - rudraprayag latest news

रुद्रप्रयाग जिले के बेला और सारी गांव में अलकनंदा नदी के किनारे दो शव बरामद किये गये हैं.

search operation
search operation
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 12:10 PM IST

रुद्रप्रयागः चमोली जिले के तपोवन ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद रुद्रप्रयाग जिले के बेला और सारी गांव में अलकनंदा नदी के किनारे से दो शव बरामद किये गये हैं. इन शवों को जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने अलकंनदा नदी से बाहर निकाला. इनमें एक शव आधा कटा हुआ मिला है. दोनों शवों को टीम ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

Rudraprayag
एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन.

बता दें कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब तपोवन ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे. इनमें 16 मजदूरों को मलबे से सकुशल बाहर निकाला गया है. अब तक 14 लोगों की मृत्यु बताई जा रही है. अभी भी बड़ी संख्या में मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.

अलकनंदा नदी के किनारे मिले दो शव

पढ़ेंः जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक 170 लोग लापता, BRO ने हाईवे खोला

सेना के जवान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वायु सेना के हेलीकाॅप्टरों की मदद से रेस्क्यू चल रहा है. इस बीच सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले के सारी और बेला गांव में अलकनंदा नदी के किनारे दो शवों के मलबे में दबे होने की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली. प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया. बेला गांव में अलकनंदा नदी के किनारे शव को टीम ने निकाला, जबकि सारी गांव में नदी किनारे आधा कटा हुआ शव बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि ये शव ऋषिगंगा में घटी घटना के बाद बहकर आए होंगे. इन शवों को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है.

रुद्रप्रयागः चमोली जिले के तपोवन ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद रुद्रप्रयाग जिले के बेला और सारी गांव में अलकनंदा नदी के किनारे से दो शव बरामद किये गये हैं. इन शवों को जिला आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने अलकंनदा नदी से बाहर निकाला. इनमें एक शव आधा कटा हुआ मिला है. दोनों शवों को टीम ने पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.

Rudraprayag
एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन.

बता दें कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब तपोवन ऋषिगंगा में ग्लेशियर टूटने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे. इनमें 16 मजदूरों को मलबे से सकुशल बाहर निकाला गया है. अब तक 14 लोगों की मृत्यु बताई जा रही है. अभी भी बड़ी संख्या में मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं, जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.

अलकनंदा नदी के किनारे मिले दो शव

पढ़ेंः जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन के मुताबिक 170 लोग लापता, BRO ने हाईवे खोला

सेना के जवान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वायु सेना के हेलीकाॅप्टरों की मदद से रेस्क्यू चल रहा है. इस बीच सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले के सारी और बेला गांव में अलकनंदा नदी के किनारे दो शवों के मलबे में दबे होने की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली. प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया. बेला गांव में अलकनंदा नदी के किनारे शव को टीम ने निकाला, जबकि सारी गांव में नदी किनारे आधा कटा हुआ शव बरामद हुआ है. माना जा रहा है कि ये शव ऋषिगंगा में घटी घटना के बाद बहकर आए होंगे. इन शवों को नदी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.