रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन मुख्य बाजारों में घंटों जाम लग रहता है. जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा 9 मई से शुरू होने जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि यात्रा की सारी तैयारियां अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी.
बता दें कि जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में मार्ग काफी संकरा है. जिसके चलते आए दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती है. मुख्य बाजार में बढ़ते जाम को देखते हुए रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास का भी निर्माण किया गया था. बाईपास बाहरी वाहनों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. जबकि बदरीनाथ जाने वाले लोगों को सीधे मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में जाम की समस्या बढ़ना लाजमी है.
वहीं, ऑल वेदर रोड बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों को पांच-पांच मीटर तक राजमार्ग को खुला रखने को लेकर नोटिस दिए गए थे. लेकिन कुछ व्यवसायी आज भी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. ऐसे में राजमार्ग सही नहीं हो पाया है और आए दिन जाम लग रहा है.
वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि आगामी यात्रा सीजन को लेकर अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी. यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जाएगा. साथ ही जाम वाले जगहों पर हर वक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिससे तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.