ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में जाम की समस्या से परेशान लोग, संकरी सड़कें निकाल रहीं पसीना

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन मुख्य बाजारों में घंटों जाम लग रहता है.

रुद्रप्रयाग में जाम की समस्या से परेशान लोग.
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 7:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन मुख्य बाजारों में घंटों जाम लग रहता है. जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा 9 मई से शुरू होने जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि यात्रा की सारी तैयारियां अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी.

जाम की समस्या से लोग परेशान.

बता दें कि जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में मार्ग काफी संकरा है. जिसके चलते आए दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती है. मुख्य बाजार में बढ़ते जाम को देखते हुए रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास का भी निर्माण किया गया था. बाईपास बाहरी वाहनों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. जबकि बदरीनाथ जाने वाले लोगों को सीधे मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में जाम की समस्या बढ़ना लाजमी है.

वहीं, ऑल वेदर रोड बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों को पांच-पांच मीटर तक राजमार्ग को खुला रखने को लेकर नोटिस दिए गए थे. लेकिन कुछ व्यवसायी आज भी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. ऐसे में राजमार्ग सही नहीं हो पाया है और आए दिन जाम लग रहा है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि आगामी यात्रा सीजन को लेकर अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी. यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जाएगा. साथ ही जाम वाले जगहों पर हर वक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिससे तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. आए दिन मुख्य बाजारों में घंटों जाम लग रहता है. जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा 9 मई से शुरू होने जा रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी जाम की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश में लगी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि यात्रा की सारी तैयारियां अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक पूरी कर ली जाएगी.

जाम की समस्या से लोग परेशान.

बता दें कि जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में मार्ग काफी संकरा है. जिसके चलते आए दिन यहां जाम की समस्या बनी रहती है. मुख्य बाजार में बढ़ते जाम को देखते हुए रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास का भी निर्माण किया गया था. बाईपास बाहरी वाहनों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है. जबकि बदरीनाथ जाने वाले लोगों को सीधे मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग होकर गुजरना पड़ता है. ऐसे में जाम की समस्या बढ़ना लाजमी है.

वहीं, ऑल वेदर रोड बनाने के लिए स्थानीय व्यापारियों को पांच-पांच मीटर तक राजमार्ग को खुला रखने को लेकर नोटिस दिए गए थे. लेकिन कुछ व्यवसायी आज भी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. ऐसे में राजमार्ग सही नहीं हो पाया है और आए दिन जाम लग रहा है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि आगामी यात्रा सीजन को लेकर अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी. यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जाएगा. साथ ही जाम वाले जगहों पर हर वक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. जिससे तीर्थयात्रियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.

..... आखिर इस जाम से कब मिलेगा छुटकारा 
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में जाम की समस्या से लोगों के छूट रहे पसीने 
नौ मई को शुरू हो रही है भगवान केदारनाथ की यात्रा 
यात्रा से पहले व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की चुनौती 
उत्तराखण्ड डेस्क
स्लग - जाम ने किया परेशान
रिपोर्ट - रोहित डिमरी/19 अप्रैल 2019/रुद्रप्रयाग/एवीबी
एंकर - नौ मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा से पहले ही रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में जाम की समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया है। आये दिन मुख्य बाजारों में घंटों जाम लग रहा है, जिससे आम यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता भी परेशान है। पुलिस प्रशासन की ओर से जाम खुलवाने की मशक्कत तो की जा रही है, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में हर किसी की जुंबान पर यही है कि ये जाम की समस्या कब खत्म होगी। 
वीओ -1- रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में समस्या आज की नहीं है। यहां मुख्य बाजार में मार्ग काफी संकरा है। ऐसे में दो वाहनों का पास होना भी मुश्किल हो जाता है। मुख्य बाजार में बढ़ते जाम को देखते हुए रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास का भी निर्माण किया गया है, लेकिन यह बाईपास बाहरी वाहनों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। जबकि बद्रीनाथ जाने वाले लोगों को सीधे मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में जाम की समस्या बढ़ जाती है। इसके अलावा आॅल वेदर कार्य के दौरान नेशनल हाईवे विभाग की ओर से स्थानीय व्यापारियों को पांच-पांच मीटर तक राजमार्ग को खुला करने के नोटिस दिये गये थे, लेकिन कुछ व्यवसायियों ने इस नियम का माना, जबकि कुछ व्यवसायी आज भी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। ऐसे में राजमार्ग खुला नहीं हो पाया है और आये दिन जाम लग रहा है। जाम के कारण यात्रियों के साथ ही आम जनता भी परेशान है। 
बाइट - प्रदीप रावत, स्थानीय निवासी
वीओ -2- रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार के साथ ही जिले के तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चन्द्रापुरी, गुप्तकाशी, सौड़ी में भी जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। आये दिन यहां जाम लगना आम बात सी हो गयी है। आॅल वेदर का कार्य भी इतना धीमा चल रहा है कि लगता नहीं कि एक-दो सालों में पूरा हो पायेगा। अब सवाल यही है कि 9 मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा के बाद जनता को और अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में जरूरी यही है कि पुलिस प्रशासन को समय रहते जाम की समस्या को खत्म करना होगा, जिससे देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को किसी समस्या से न जूझना पडे़। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि आगामी यात्रा सीजन को लेकर अप्रैल अंतिम सप्ताह तक तैयारियां पूरी कर ली जायेंगी। यात्रा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जायेगा। साथ ही जाम वाले स्थानों पर पुलिस कर्मियों की हर समय तैनाती की जायेगी, जिससे तीर्थयात्रियों किसी भी समस्या से न जूझना पड़े। 
बाइट - अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक  

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.