ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: व्यापार संघ चुनाव से पहले चलेगा सदस्यता अभियान - व्यापार संघ चुनाव रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग में व्यापार संघ चुनाव से पूर्व एक बार फिर से सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इसमें पूर्व में छूटे व्यापारियों को सदस्यता दिलवाई जायेगी. सदस्यता अभियान कब तक चलेगा तथा चुनाव प्रक्रिया कब प्रारम्भ होगी, यह चुनाव संचालन समिति निर्धारित करेगी.

trade union
trade union
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:57 PM IST

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में आगामी चुनावों के लिए संचालन समिति का गठन कर 15 फरवरी तक चुनाव सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है. चुनाव संचालन में श्रीनन्द जमलोकी को प्रभारी तथा मनोज राणा को सह प्रभारी बनाया गया है. मोहम्मद उस्मान, हरेन्द्र नेगी, तेजेन्द्र बर्त्वाल, भूपेन्द्र गोस्वामी तथा रमेश को सदस्य नामित किया गया है. अब समिति अपनी बैठक कर चुनाव की तिथि घोषित करेगी. वहीं, चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: राजपथ पर इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीकल 'सारथ' के सारथी बनेंगे उत्तराखंड के अक्षय

जिला उद्योग व्यापार मण्डल के निर्देशानुसार बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता भारत भूषण कठैत ने की. बैठक में व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी ने बताया कि अगस्त्यमुनि नगर उद्योग व्यापार मण्डल कार्यकारिणी का कार्यकाल मार्च 2020 में समाप्त हो गया था. उस समय चुनाव की सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी थी, लेकिन देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण चुनाव स्थगित करने पड़े थे. जिसके बाद प्रान्तीय एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष मोहन रौतेला के जिला महामंत्री बनने पर उपाध्यक्ष प्रमोद गुसाईं को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं अब पूरे देश में कोरोना का कहर कम हुआ है जिसके बाद प्रान्तीय नेतृत्व ने स्थगित हुए चुनावों को कराने के निर्देश देते हुए तत्कालीन सभी संचालन समितियों को भंग कर दिया.

जिला महामंत्री मोहन रौतेला ने कहा कि पूर्व में हुए नामांकनों को भी निरस्त कर नये सिरे से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी. नई संचालन समिति का गठन कर 15 फरवरी से पूर्व चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं. उन्होंने सभी व्यापारियों से आपसी मतभेदों को भुलाकर नई कार्यकारिणी के गठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया. वहीं चुनाव संचालन समिति के प्रभारी श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि सोमवार को समिति की बैठक बुलाकर सभी चुनाव सम्बन्धी सभी बातों पर चर्चा की जायेगी.

रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि नगर उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में आगामी चुनावों के लिए संचालन समिति का गठन कर 15 फरवरी तक चुनाव सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया है. चुनाव संचालन में श्रीनन्द जमलोकी को प्रभारी तथा मनोज राणा को सह प्रभारी बनाया गया है. मोहम्मद उस्मान, हरेन्द्र नेगी, तेजेन्द्र बर्त्वाल, भूपेन्द्र गोस्वामी तथा रमेश को सदस्य नामित किया गया है. अब समिति अपनी बैठक कर चुनाव की तिथि घोषित करेगी. वहीं, चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाया जायेगा.

पढ़ें-गणतंत्र दिवस: राजपथ पर इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीकल 'सारथ' के सारथी बनेंगे उत्तराखंड के अक्षय

जिला उद्योग व्यापार मण्डल के निर्देशानुसार बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता भारत भूषण कठैत ने की. बैठक में व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय संगठन मंत्री शत्रुघ्न नेगी ने बताया कि अगस्त्यमुनि नगर उद्योग व्यापार मण्डल कार्यकारिणी का कार्यकाल मार्च 2020 में समाप्त हो गया था. उस समय चुनाव की सम्पूर्ण तैयारी हो चुकी थी, लेकिन देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण चुनाव स्थगित करने पड़े थे. जिसके बाद प्रान्तीय एवं जिला कार्यकारिणी द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष मोहन रौतेला के जिला महामंत्री बनने पर उपाध्यक्ष प्रमोद गुसाईं को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. वहीं अब पूरे देश में कोरोना का कहर कम हुआ है जिसके बाद प्रान्तीय नेतृत्व ने स्थगित हुए चुनावों को कराने के निर्देश देते हुए तत्कालीन सभी संचालन समितियों को भंग कर दिया.

जिला महामंत्री मोहन रौतेला ने कहा कि पूर्व में हुए नामांकनों को भी निरस्त कर नये सिरे से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी. नई संचालन समिति का गठन कर 15 फरवरी से पूर्व चुनाव सम्पन्न कराये जाने हैं. उन्होंने सभी व्यापारियों से आपसी मतभेदों को भुलाकर नई कार्यकारिणी के गठन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया. वहीं चुनाव संचालन समिति के प्रभारी श्रीनन्द जमलोकी ने कहा कि सोमवार को समिति की बैठक बुलाकर सभी चुनाव सम्बन्धी सभी बातों पर चर्चा की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.