रुद्रप्रयाग: नगर पालिका रुद्रप्रयाग से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक परिवार से प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया जाएगा. प्लास्टिक कूड़े के एवज में संबंधित परिवार को प्रोत्साहन दिया जाएगा. एनआईसी में आयोजित जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिशासी अधिकारी को नगरपालिका रुद्रप्रयाग के सात वार्डों के हर परिवार से प्लास्टिक कूड़े को अलग से एकत्रित करने के लिए लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए.
डीएम ने कहा कि यह योजना रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र से पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे शुरू की जाएगी, जिसमें प्रत्येक परिवार अपने प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करेगा, जिसमें प्लास्टिक की शेम्पू, तेल की बोतल व अन्य प्लास्टिक सामग्री होगी. प्लास्टिक की बोतल व अन्य सामग्री को साफ करके एकत्रित किया जाएगा, जिससे गंदगी न हो व एकत्रित कूड़े को नगरपालिका को दिया जाएगा, जिसके एवज में परिवार को प्रोत्साहन के रूप में पुरुस्कृत किया जाएगा.
वहीं, डीएम ने जनपद में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से साफ हो रहे पानी की गुणवत्ता की प्रत्येक महीने की लैब टेस्टिंग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम वीरेंद्र प्रसाद को दिए, साथ ही कहा कि जल निगम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक रिपोर्ट को प्रदर्शित करने के लिए बोर्ड लगाया जाए व उसमें प्रत्येक महीने की रिपोर्ट का डेटा प्रदर्शित किया जाए.
पढ़े- लद्दाख के बाद लिपुलेख बॉर्डर पर भारत को आंख दिखा रहा ड्रैगन, लहरा रहा झंडा
इस अवसर पर डीएफओ वैभव कुमार, एसडीएम वृजेश तैयारी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, ईई सिंचाई पीएस बिष्ट, जल निगम नवल कुमार, जल संस्थान संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.