रुद्रप्रयागः जिले के महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में पुस्तकों और शिक्षकों की कमी से छात्र परेशान हैं. वहीं, अपनी मांगों को मनवाने के लिए छात्रों ने मंगलवार को एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंकते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत रावत ने कहा कि महाविद्यालय में पुस्तकें व शिक्षकों की कमी से छात्रों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. जिसके चलते छात्रों का भविष्य चौपट होता जा रहा है. महाविद्यालय में पुस्तकें व शिक्षकों की कमी जल्द से जल्द दूर नहीं की गई तो 15 नवंबर को अगस्त्यमुनि के सभी छात्र क्रमिक अनशन करने को मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ेंःलड़कियों के जीवन में मासिक धर्म नहीं बनेगा रुकावट, सैनेटरी पैड के लिए होगी भारत यात्रा
छात्र नेता भट्ट ने कहा कि महाविद्यालय की समस्या को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया गया है. जल्द ही महाविद्यालय में इन दो समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन को तेज कर देंगे.