रुद्रप्रयाग: जिले में केदारनाथ धाम समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि होने से मौसम काफी ठंडा हो गया है. केदारनाथ में बर्फबारी होने से यात्रा तैयारियों पर बुरा असर पड़ रहा है. मंदिर परिसर से बर्फ हटाने के कार्य में बाधा आ रही है.
एक ओर मजदूर बर्फ साफ करने में जुटे हुए हैं, दूसरी ओर लगातार तीन दिनों से मौसम खराब होने से परेशानियां बढ़ गईं हैं. वहीं जिला मुख्यालय समेत जिले के तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड, मयाली, जखोली, चोपड़ा समेत कई स्थानों पर बारिश हुई. जिससे मौसम काफी ठंडा हो गया है.
यह भी पढे़ं-चंपावत: 101 साल की बुजुर्ग के घर खुद आया 'बैंक'
इसके अलावा जिले के कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि से नकदी फसल व बागवानी को काफी नुकसान पहुंचा है. किसान खासे मायूस दिख रहे हैं. बता दें कि जिले में बीते दो सप्ताह से हर शाम मौसम खराब होने के साथ बारिश हो रही है.