ETV Bharat / state

मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में जमकर हो रही बर्फबारी - snowfall in rudraprayag updates

चोपता के हरे-भरे बुग्याल बर्फबारी के बाद सफेद नजर आ रहे हैं. चोपता में एक फीट से अधिक तक बर्फ जमी हुई है. वहीं बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ मोटरमार्ग भी दो दिनों से बंद पड़ा हुआ है.

snowfall in chopta rudraprayag
चोपता में बर्फबारी.
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:37 PM IST

रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात पर्यटन स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर बर्फबारी हुई है. चोपता के हरे-भरे बुग्याल बर्फबारी के बाद सफेद नजर आ रहे हैं. बर्फबारी के बाद चोपता की सुंदरता अत्यधिक बढ़ गई है. चोपता की पहाड़ियां, पेड़-पौधे, वाहन, घर बर्फ से ढक गए हैं.

चोपता में बर्फबारी.

चोपता में एक फीट से अधिक तक बर्फ जमी हुई है. बता दें कि पर्यटन स्थल चोपता को ऐसे ही मिनी स्विट्जरलैंड नहीं कहा जाता. बर्फबारी होने के बाद चोपता स्विट्जरलैंड की तरह ही नजर आता है. चोपता की हरी-भरी पहाड़ियों और बुग्यालों में बर्फबारी होने के बाद यहां की सुंदरता पर चार चांद लग जाते हैं. चोपता में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों ने यहां का रुख किया है.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: बोल्डर गिरने से फिर तोताघाटी में बाधित हुआ मार्ग

वहीं बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ मोटरमार्ग भी दो दिन से बंद पड़ा हुआ है. चोपता में चारों ओर से बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. चोपता में यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है.

रुद्रप्रयाग: मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में विख्यात पर्यटन स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में जमकर बर्फबारी हुई है. चोपता के हरे-भरे बुग्याल बर्फबारी के बाद सफेद नजर आ रहे हैं. बर्फबारी के बाद चोपता की सुंदरता अत्यधिक बढ़ गई है. चोपता की पहाड़ियां, पेड़-पौधे, वाहन, घर बर्फ से ढक गए हैं.

चोपता में बर्फबारी.

चोपता में एक फीट से अधिक तक बर्फ जमी हुई है. बता दें कि पर्यटन स्थल चोपता को ऐसे ही मिनी स्विट्जरलैंड नहीं कहा जाता. बर्फबारी होने के बाद चोपता स्विट्जरलैंड की तरह ही नजर आता है. चोपता की हरी-भरी पहाड़ियों और बुग्यालों में बर्फबारी होने के बाद यहां की सुंदरता पर चार चांद लग जाते हैं. चोपता में बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों ने यहां का रुख किया है.

यह भी पढ़ें-श्रीनगर: बोल्डर गिरने से फिर तोताघाटी में बाधित हुआ मार्ग

वहीं बर्फबारी के कारण चोपता-बदरीनाथ मोटरमार्ग भी दो दिन से बंद पड़ा हुआ है. चोपता में चारों ओर से बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. चोपता में यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.