ETV Bharat / state

केदारनाथ के लिए सिक्स सिग्मा की टीम रवाना, 130 कर्मी देंगे सेवाएं, तीर्थयात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी - रुद्रप्रयाग ताजा खबर

केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सिक्स सिग्मा की हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम रवाना हो चुकी है. इस बार यात्रा में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाॅफ को लगाया जाएगा.

Six Sigma High Altitude Medical Service
सिक्स सिग्मा की हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 5:43 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम समेत तृतीय केदार तुंगनाथ और द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मेडिकल सेवाएं देने के लिए सिक्स सिग्मा की टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है. यह टीम कपाट खुलने से पहले धामों में पहुंच जाएगी. जहां टीम तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी. दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नायक (Shripad Y. Naik) ने टीम को रवाना किया.

बता दें कि 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. साथ ही इसी दिन तृतीय केदारनाथ तुंगनाथ भगवान के भी कपाट खुलने हैं. इसके अलावा द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 19 मई को खुलेंगे. यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर वर्ष की भांति इस साल भी सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विसेज की टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः शहीद CDS बिपिन रावत की याद में होगा सिक्स सिग्मा अवॉर्ड का आगाज

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर (Six Sigma High Altitude Medical Service) देश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो हाई एल्टीट्यूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है. किसी भी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेती है. सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेवा का पंच मूलमंत्र है, जो कितनी भी ऊंचाई, किसी भी स्थान पर, हर समय, किसी भी मौसम में और किसी भी पहाड़ पर नाम, नमक, निशान, इज्जत और वफादारी के साथ सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पोर्टेबल मेडिकल इक्विपमेंट (Portable Medical Equipment) का इस्तेमाल करेगी. जिससे यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए हापरबॉनिक चैंबर (Hyperbonic Chamber) भी बनाया जाएगा और ईसीजी (ECG) की भी सुविधा मिलेगी.

इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाॅफ को लगाया जाएगा. जिसमें क्रिटिकल केयर, कार्डियो, रेस्पिरेटरी और गाइनी के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देगे. संस्था की ओर से यात्रा के दौरान त्वरित संपर्क स्थापित करने के लिए सैटेलाइट फोन का उपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में सिक्स सिग्मा ने हजारों मरीजों का किया इलाज, 600 मजदूरों को लगाए टीके

सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के सीईओ डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ आपदा के बाद से सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है. उन्होंने मेडिकल कैंपों के विषय में बताया कि तुंगनाथ धाम में सौविक चंद्र दत्ता मेडिकल शिविर संचालन का कार्यभार संभालेंगे. वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ संजीव कुमार कैंप का संचालन करेंगे. केदारनाथ धाम में मेडिकल सर्विस की कमान डाॅ. दीपांशु कौशिक एवं डाॅ. किरण मलिक के हाथों में होगी.

सीईओ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ अब तक हिमालय क्षेत्र के कई दुर्गम स्थानों पर मेडिकल सेवाएं दी जा चुकी हैं. साल 2018 में सिक्स सिग्मा टीम ने चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम, मद्महेश्वर धाम और हेमकुंड साहिब में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं दी थी. मौसम की मार से असमय काल के ग्रास बनने से रोक लगाने में सफलता पाई. उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा टीम आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त है, जिससे टीम किसी भी परिस्थिति से जूझने के लिए तत्पर रहती है.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम समेत तृतीय केदार तुंगनाथ और द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम में देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मेडिकल सेवाएं देने के लिए सिक्स सिग्मा की टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है. यह टीम कपाट खुलने से पहले धामों में पहुंच जाएगी. जहां टीम तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी. दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नायक (Shripad Y. Naik) ने टीम को रवाना किया.

बता दें कि 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं. साथ ही इसी दिन तृतीय केदारनाथ तुंगनाथ भगवान के भी कपाट खुलने हैं. इसके अलावा द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 19 मई को खुलेंगे. यात्रा पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर वर्ष की भांति इस साल भी सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विसेज की टीम दिल्ली से रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः शहीद CDS बिपिन रावत की याद में होगा सिक्स सिग्मा अवॉर्ड का आगाज

सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर (Six Sigma High Altitude Medical Service) देश की एकमात्र ऐसी संस्था है, जो हाई एल्टीट्यूड में फ्री मेडिकल सर्विस देती है. किसी भी प्रकार का कोई डोनेशन नहीं लेती है. सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सेवा का पंच मूलमंत्र है, जो कितनी भी ऊंचाई, किसी भी स्थान पर, हर समय, किसी भी मौसम में और किसी भी पहाड़ पर नाम, नमक, निशान, इज्जत और वफादारी के साथ सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं.

इस बार मेडिकल टीम यात्रा के दौरान ज्यादातर पोर्टेबल मेडिकल इक्विपमेंट (Portable Medical Equipment) का इस्तेमाल करेगी. जिससे यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए हापरबॉनिक चैंबर (Hyperbonic Chamber) भी बनाया जाएगा और ईसीजी (ECG) की भी सुविधा मिलेगी.

इस बार यात्रा में मेडिकल सेवा देने के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की ओर से 130 से अधिक मेडिकल स्टाॅफ को लगाया जाएगा. जिसमें क्रिटिकल केयर, कार्डियो, रेस्पिरेटरी और गाइनी के विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देगे. संस्था की ओर से यात्रा के दौरान त्वरित संपर्क स्थापित करने के लिए सैटेलाइट फोन का उपयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में सिक्स सिग्मा ने हजारों मरीजों का किया इलाज, 600 मजदूरों को लगाए टीके

सिक्स सिग्मा मेडिकल सर्विस के सीईओ डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि केदारनाथ आपदा के बाद से सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विस केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है. उन्होंने मेडिकल कैंपों के विषय में बताया कि तुंगनाथ धाम में सौविक चंद्र दत्ता मेडिकल शिविर संचालन का कार्यभार संभालेंगे. वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर में पैरामेडिकल स्टाफ के साथ संजीव कुमार कैंप का संचालन करेंगे. केदारनाथ धाम में मेडिकल सर्विस की कमान डाॅ. दीपांशु कौशिक एवं डाॅ. किरण मलिक के हाथों में होगी.

सीईओ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ अब तक हिमालय क्षेत्र के कई दुर्गम स्थानों पर मेडिकल सेवाएं दी जा चुकी हैं. साल 2018 में सिक्स सिग्मा टीम ने चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम, मद्महेश्वर धाम और हेमकुंड साहिब में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं दी थी. मौसम की मार से असमय काल के ग्रास बनने से रोक लगाने में सफलता पाई. उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा टीम आर्मी, वायु सेना, आईटीबीपी व बीएसएफ से ट्रेनिंग प्राप्त है, जिससे टीम किसी भी परिस्थिति से जूझने के लिए तत्पर रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.