ETV Bharat / state

परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

रुद्रप्रयाग के महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों ने परीक्षा में कम अंक आने पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. छात्रों का कहना है कि यदि जल्द परिणामों में सुधार नहीं किया गया, तो सभी छात्रों का साल खराब हो जाएगा.

Agastyamuni college students signature campaign
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय छात्र संघ का हस्ताक्षर अभियान.
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 12:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में सभी छात्रों के अंक कम आने पर अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र संघ ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की. गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि परिसर में यह अभियान चलाया. छात्रों ने फाइनल वर्ष के उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच की मांग की है. इस संबंध में छात्र संघ ने कुलपति को ज्ञापन भी भेजा है.

बीते सितंबर माह में हुई महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्नातक स्तर की फाइनल वर्ष की परीक्षा में कई छात्र अनुतीर्ण हो गए. साथ ही अधिकतर छात्रों के 20 से ऊपर अंक नहीं आए हैं. छात्रों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द छात्रों के परिणामों में सुधार नहीं किया गया, तो सभी छात्रों का साल खराब हो जाएगा. छात्र स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने से भी वंचित रह जाएंगे.

यह भी पढे़ं-देहरादून: दीपावली पर उल्लुओं की तस्करी का खतरा, वन विभाग अलर्ट

विवि प्रतिनिधि लवकुश भट्ट ने कहा कि विवि तक ज्ञापन के माध्यम से वे अपनी बात पहुंचा चुके हैं. यदि शीघ्र उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच नहीं हुई, तो छात्र संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत, शुभम बिष्ट, साक्षी नौटियाल, चित्रा, अभिषेक चैहान, विपिन, अनिल सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे.

रुद्रप्रयाग: बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में सभी छात्रों के अंक कम आने पर अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के छात्र संघ ने हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की. गुस्साए छात्रों ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि परिसर में यह अभियान चलाया. छात्रों ने फाइनल वर्ष के उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच की मांग की है. इस संबंध में छात्र संघ ने कुलपति को ज्ञापन भी भेजा है.

बीते सितंबर माह में हुई महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्नातक स्तर की फाइनल वर्ष की परीक्षा में कई छात्र अनुतीर्ण हो गए. साथ ही अधिकतर छात्रों के 20 से ऊपर अंक नहीं आए हैं. छात्रों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द छात्रों के परिणामों में सुधार नहीं किया गया, तो सभी छात्रों का साल खराब हो जाएगा. छात्र स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने से भी वंचित रह जाएंगे.

यह भी पढे़ं-देहरादून: दीपावली पर उल्लुओं की तस्करी का खतरा, वन विभाग अलर्ट

विवि प्रतिनिधि लवकुश भट्ट ने कहा कि विवि तक ज्ञापन के माध्यम से वे अपनी बात पहुंचा चुके हैं. यदि शीघ्र उत्तर पुस्तिकाओं की पुनः जांच नहीं हुई, तो छात्र संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत, शुभम बिष्ट, साक्षी नौटियाल, चित्रा, अभिषेक चैहान, विपिन, अनिल सहित अनेक छात्र छात्राएं मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.