ETV Bharat / state

चंपावत में नशे में धुत होकर यात्री बस चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार, 31 की जगह बैठाए थे 45 पैसेंजर

अल्मोड़ा बस हादसे से चालकों ने नहीं लिया सबक, चंपावत से हल्द्वानी के बीच चल रही केमू की बस थी ओवरलोड, नशे में मिला ड्राइवर

CHAMPAWAT OVERLOADED BUS CAUGHT
चंपावत ओवरलोड बस (Photo Courtesy- Champawat Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

चंपावत: अल्मोड़ा जनपद में इसी महीने की 4 तारीख को हुए भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में 36 लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी. 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा तो मृतकों की संख्या 38 पहुंच गई. लेकिन बस चालकों ने उतने बड़े बादसे के बाद भी सबक नहीं लिया है. चंपावत में जब पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की तो इसका खुलासा हुआ.

अल्मोड़ा बस हादसे से नहीं लिया सबक: लोहाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में KMOU (Kumaon Motor Owners Union Limited) बस का ड्राइवर नशे की हालत में बस चलाता पकड़ा गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सिर्फ चालक ही नशे में नहीं था बल्कि बस भी ओवरलोड थी.

ओवरलोड मिली केमू की यात्री बस: केमू की इस यात्री बस की क्षमता 31 सीट की थी. चालक और कंडक्टर ने बस में निर्धारित संख्या से बहुत ज्यादा यात्री बिठा रखे थे. पुलिस ने जब बस में सवार यात्रियो की गणना की तो उसमें निर्धारित 31 की जगह 45 यात्री पाए गए. इनमें 39 बड़े लोग और 6 बच्चे शामिल थे. ये बस चंपावत से हल्द्वानी के बीच दौड़ रही थी.

नशे में धुत होकर बस चला रहा था ड्राइवर: अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे के बाद चंपावत जिले के एसपी अजय गणपति के द्वारा जिले भर में यातायात नियमों का सख्ती से पालन किए जाने के तमाम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे. पुलिस की सख्ती और अल्मोड़ा बस हादसे से भी बस चालकों ने अभी सबक नहीं लिया है. चंपावत के लोहाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दौरान कुमाऊ मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाई गईं. वहीं चालक भी शराब के नशे में था.

31 की जगह बस में बिठाए थे 45 यात्री: लोहाघाट पुलिस ने केमू की इस बस को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है. लोहाघाट पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार चंपावत से हल्द्वानी के बीच संचालित होने वाली केमू की यात्री बस को चेक करने पर बस चालक बृजमोहन पुत्र शांतिलाल निवासी हरि नगर भिड़ापानी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल द्वारा बस में निर्धारित क्षमता 31 व्यक्तियों से अधिक 39 व्यक्तियों 06 बच्चों (कुल 45) को बैठाया गया था. साथ ही ड्राइवर का अल्कोमीटर से चेक करने पर उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई.

यातायात नियमों के उल्लंघन पर ड्राइवर गिरफ्तार: यातायात नियमों के उल्लंघन और वाहन चालक द्वारा नशे में धुत होकर वाहन चलाने पर थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया गया है. साथ ही बस में बैठे हुए यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया. जिले के एसपी अजय गणपति के अनुसार जनपद चंपावत पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती के साथ अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:

चंपावत: अल्मोड़ा जनपद में इसी महीने की 4 तारीख को हुए भीषण सड़क हादसा हुआ था. उस हादसे में 36 लोगों की उसी दिन मौत हो गई थी. 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा तो मृतकों की संख्या 38 पहुंच गई. लेकिन बस चालकों ने उतने बड़े बादसे के बाद भी सबक नहीं लिया है. चंपावत में जब पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की तो इसका खुलासा हुआ.

अल्मोड़ा बस हादसे से नहीं लिया सबक: लोहाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में KMOU (Kumaon Motor Owners Union Limited) बस का ड्राइवर नशे की हालत में बस चलाता पकड़ा गया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सिर्फ चालक ही नशे में नहीं था बल्कि बस भी ओवरलोड थी.

ओवरलोड मिली केमू की यात्री बस: केमू की इस यात्री बस की क्षमता 31 सीट की थी. चालक और कंडक्टर ने बस में निर्धारित संख्या से बहुत ज्यादा यात्री बिठा रखे थे. पुलिस ने जब बस में सवार यात्रियो की गणना की तो उसमें निर्धारित 31 की जगह 45 यात्री पाए गए. इनमें 39 बड़े लोग और 6 बच्चे शामिल थे. ये बस चंपावत से हल्द्वानी के बीच दौड़ रही थी.

नशे में धुत होकर बस चला रहा था ड्राइवर: अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे के बाद चंपावत जिले के एसपी अजय गणपति के द्वारा जिले भर में यातायात नियमों का सख्ती से पालन किए जाने के तमाम थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे. पुलिस की सख्ती और अल्मोड़ा बस हादसे से भी बस चालकों ने अभी सबक नहीं लिया है. चंपावत के लोहाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दौरान कुमाऊ मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस में क्षमता से अधिक सवारियां पाई गईं. वहीं चालक भी शराब के नशे में था.

31 की जगह बस में बिठाए थे 45 यात्री: लोहाघाट पुलिस ने केमू की इस बस को सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है. लोहाघाट पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार चंपावत से हल्द्वानी के बीच संचालित होने वाली केमू की यात्री बस को चेक करने पर बस चालक बृजमोहन पुत्र शांतिलाल निवासी हरि नगर भिड़ापानी थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल द्वारा बस में निर्धारित क्षमता 31 व्यक्तियों से अधिक 39 व्यक्तियों 06 बच्चों (कुल 45) को बैठाया गया था. साथ ही ड्राइवर का अल्कोमीटर से चेक करने पर उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई.

यातायात नियमों के उल्लंघन पर ड्राइवर गिरफ्तार: यातायात नियमों के उल्लंघन और वाहन चालक द्वारा नशे में धुत होकर वाहन चलाने पर थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को सीज किया गया है. साथ ही बस में बैठे हुए यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया. जिले के एसपी अजय गणपति के अनुसार जनपद चंपावत पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती के साथ अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.