ETV Bharat / state

नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन - शिकारी लखपत सिंह रावत

नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग की ओर से दो टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग जगहों पर गुलदार की खोजबीन में जुटी है. वहीं, टीम की ओर से रात को भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है

नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 8:30 PM IST

रुद्रप्रयागः जिले के भरदार क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग की ओर से दो टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग जगहों पर गुलदार की खोजबीन में जुटी है. वहीं, टीम की ओर से रात को भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

बता दें कि पिछले दिनों भरदार पट्टी के सतनी में गुलदार ने अधेड़ व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था, जबकि दो दिन बाद बांसी गांव में घास लेने गई महिला को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया. जिसके चलते क्षेत्र में दो शिकारियों के साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंःढोल बजते ही अचानक नाचने लगे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, ग्रामीण करने लगे पूजा

उधर, बांसी और सतनी गांव की दूरी डेढ़ किमी के बीच है. ऐसे में तैनात शिकारी गुलदार की खोज में जुटे हुए है. शिकारी टीम रात के समय में भी गुलदार की खोजबीन कर रही है, जबकि गांवों के बीच जंगलों में पिंजरा भी लगाया गया है. जिससे गुलदार पिंजरे में कैद हो सके.

वहीं, शिकारी लखपत सिंह रावत ने कहा कि गुलदार आदमखोर हो चुका है. वह क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भटक रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, ये काफी बड़ा है, जिसे मारना भी आसान नहीं है. भरदार पट्टी का जंगल घना है. ऐसे में गुलदार को मारना किसी चुनौती से कम नहीं है.

रुद्रप्रयागः जिले के भरदार क्षेत्र में नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वन विभाग की ओर से दो टीमें बनाई गई हैं. जो अलग-अलग जगहों पर गुलदार की खोजबीन में जुटी है. वहीं, टीम की ओर से रात को भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

बता दें कि पिछले दिनों भरदार पट्टी के सतनी में गुलदार ने अधेड़ व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था, जबकि दो दिन बाद बांसी गांव में घास लेने गई महिला को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया. जिसके चलते क्षेत्र में दो शिकारियों के साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ेंःढोल बजते ही अचानक नाचने लगे कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, ग्रामीण करने लगे पूजा

उधर, बांसी और सतनी गांव की दूरी डेढ़ किमी के बीच है. ऐसे में तैनात शिकारी गुलदार की खोज में जुटे हुए है. शिकारी टीम रात के समय में भी गुलदार की खोजबीन कर रही है, जबकि गांवों के बीच जंगलों में पिंजरा भी लगाया गया है. जिससे गुलदार पिंजरे में कैद हो सके.

वहीं, शिकारी लखपत सिंह रावत ने कहा कि गुलदार आदमखोर हो चुका है. वह क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भटक रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक, ये काफी बड़ा है, जिसे मारना भी आसान नहीं है. भरदार पट्टी का जंगल घना है. ऐसे में गुलदार को मारना किसी चुनौती से कम नहीं है.

Intro:गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू
भरदार पट्टी के सतनी और बांसी के जंगलों में की जा रही ढूंढखोज
वन विभाग की ओर से बनाई गई हैं दो टीमें, रात के समय भी ढूंढा जा रहा गुलदार
शिकारी लखपत सिंह रावत एवं जाॅय हुकिल चला रहे सर्च अभियान
रुद्रप्रयाग। जिले के भरदार क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग की ओर से दो टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग जगहों पर गुलदार की ढूंढखोज कर रही है। टीम की ओर से रात के समय भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिससे गुलदार को मारा जा सके। Body:बता दें कि पिछले दिनों भरदार पट्टी के सतनी में गुलदार ने अधेड़ व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था, जबकि दो दिन बाद बांसी गांव में घास लेने गई महिला को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया, जिसके बाद क्षेत्र में दो शिकारियों के साथ ही वन विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बांसी और सतनी गांव की दूरी डेढ़ किमी के बीच है। ऐसे में दोनों टीमों में तैनात शिकारी गुलदार की ढूंढखोज में जुटे हुए है। शिकारी टीम रात के समय में भी गुलदार की खोजबीन कर रही है, जबकि गांवों के बीच जंगलों में पिंजरा भी लगाया गया है। जिससे गुलदार पिंजरे में कैद हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता मोहित डिमरी ने बताया कि गुलदार को मारने के लिए शिकारी लखपत सिंह रावत और जाॅय हुकिल क्षेत्र में सर्च अभियान चलाए हुए हैं। भरदार पट्टी के बांसी और सतनी गांव के जंगलों में गुलदार को ट्रेक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। कहा कि दो दिनों से सर्च अभियान चल रहा है। गुलदार ने पहले सतनी गांव में एक अधेड़ व्यक्ति पर हमला किया था और फिर बांसी गांव की महिला को मारा था। ऐसे में दो टीमे बनाई गई हैं। शिकारी टीमों के साथ ग्रामीण भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि टीम की ओर से रातभर सर्च अभियान चलाया जायेगा। शिकारी जाॅय हुकिल की टीम कोटली, मल्यासू एवं मोलदा के जंगलों में सर्च कर रही है तो शिकारी लखपत सिंह रावत की टीम सौंरा, सतनी के जंगलों में सर्च अभियान चला रही है। शिकारी लखपत सिंह रावत ने कहा कि गुलदार आदमखोर हो चुका है और क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भटक रहा है। यह नर गुलदार हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार ये काफी बड़ा है, जिसे मारना भी आसान नहीं है। भरदार पट्टी का जंगल घना है। ऐसे में गुलदार को मारना किसी चुनौती से कम नहीं है।
बाइट- लखपत सिंह रावत, शिकारी
बाइट - मोहित डिमरी, सामाजिक कार्यकर्ता Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.