ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से बंद हैं एक दर्जन मोटरमार्ग, मयाली-घनसाली रोड का पुल टूटा

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश आफत बनकर बरसी है. यहां अभी भी दर्जनभर सड़कें बंद हैं. जिसमें मयाली-घनसाली मोटरमार्ग भी शामिल है, जो अमकोटी बाजार के पास पुल क्षतिग्रस्त होने बाधित है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Roads are closed due to debris
मयाली घनसाली मोटरमार्ग बंद
author img

By

Published : Jul 11, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 6:21 PM IST

रुद्रप्रयागः सूबे में मॉनसून की बारिश से भूस्खलन होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे के अलावा अन्य लिंक मार्गों पर भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. हाईवे तो आवाजाही के लिए खोल दिया जा रहा है, लेकिन लिंक मार्गों को खोलने में कई दिन का समय लग रहा है. मयाली-टिहरी मोटरमार्ग पर पांच दिन बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. वहीं, वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हैं. जिस कारण ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

बता दें कि मयाली-घनसाली मोटरमार्ग (Mayali Ghansali Road Closed) जिले के जखोली विकासखंड के कई गांवों की लाइफ लाइन है, लेकिन यह मोटरमार्ग पिछले पांच दिनों से अमकोटी बाजार के पास बंद पड़ा हुआ है. यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से मोटरपुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण यह मोटरमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां पर मार्ग को खोलने में कम से कम एक माह का समय लग सकता है.

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से बंद हैं एक दर्जन मोटरमार्ग.

ये भी पढ़ेंः पहली बारिश में ही ध्वस्त हुई ओसला गांव को जोड़ने वाली 32 लाख की पुलिया, जांच के आदेश

मोटरमार्ग बंद होने से क्षेत्र के कई गांवों की आवाजाही व दिनचर्या प्रभावित हो गई है. यहां के लोगों को इन दिनों आधे रास्ते से ही सफर करना पड़ रहा है. जबकि, गंगोत्री से आने वाले तीर्थ यात्री भी इस मोटरमार्ग से नहीं आ पा रहे हैं. जिस कारण जखोली क्षेत्र के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. चिरबिटिया, बुढ़ना, फतेड़ू, पालाकुराली समेत अन्य क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग जिले में ये सड़कें हैं बंदः इसके अलावा जिले में एक दर्जन लिंक रोड भी भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हैं. लिंक रोड खुलने में भी कई दिन का समय लग रहा है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन होते ही मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन लिंक रोड कई दिनों से बंद हैं. बारिश के कारण सारी-बिजराकोट, बेसिक पाठशाला डुंगरा से ग्राम सभा डुंगरा, खिर्सू-खेड़ाखाल-कांडई-खांकरा, बांसबाड़ा-किरोदी-जलई-गैर-कंडारा, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः सकनियाकोट में भूस्खलन से एक दर्जन घरों को खतरा, दो परिवारों को किया शिफ्ट

इसके अलावा गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-चैमासी, मक्कू-पल्द्वाड़ी-भीरी, नागजगई-फेगू-टिमरिया, ममणी-जखोली-बच्छवाड़, कंडारा-धौला-कन्यास मोटरमार्ग समेत अन्य सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. वहीं, बीते छः दिनों से मोटरमार्ग अमकोटी बाजार के निकट बंद होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यमुनोत्री के दर्शन के बाद केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्री भी इस मोटरमार्ग के बंद होने से परेशान हैं. ऐसे में डीएम मयूर दीक्षित ने लोनिवि अधिकारियों के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया और जल्द से जल्द अस्थाई पुल का निर्माण कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

रुद्रप्रयागः सूबे में मॉनसून की बारिश से भूस्खलन होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे के अलावा अन्य लिंक मार्गों पर भी जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. हाईवे तो आवाजाही के लिए खोल दिया जा रहा है, लेकिन लिंक मार्गों को खोलने में कई दिन का समय लग रहा है. मयाली-टिहरी मोटरमार्ग पर पांच दिन बाद भी आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है. वहीं, वर्तमान समय में जिले में एक दर्जन मोटरमार्ग बंद हैं. जिस कारण ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं.

बता दें कि मयाली-घनसाली मोटरमार्ग (Mayali Ghansali Road Closed) जिले के जखोली विकासखंड के कई गांवों की लाइफ लाइन है, लेकिन यह मोटरमार्ग पिछले पांच दिनों से अमकोटी बाजार के पास बंद पड़ा हुआ है. यहां पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से मोटरपुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस कारण यह मोटरमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है. बताया जा रहा है कि यहां पर मार्ग को खोलने में कम से कम एक माह का समय लग सकता है.

रुद्रप्रयाग जिले में बारिश से बंद हैं एक दर्जन मोटरमार्ग.

ये भी पढ़ेंः पहली बारिश में ही ध्वस्त हुई ओसला गांव को जोड़ने वाली 32 लाख की पुलिया, जांच के आदेश

मोटरमार्ग बंद होने से क्षेत्र के कई गांवों की आवाजाही व दिनचर्या प्रभावित हो गई है. यहां के लोगों को इन दिनों आधे रास्ते से ही सफर करना पड़ रहा है. जबकि, गंगोत्री से आने वाले तीर्थ यात्री भी इस मोटरमार्ग से नहीं आ पा रहे हैं. जिस कारण जखोली क्षेत्र के लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है. चिरबिटिया, बुढ़ना, फतेड़ू, पालाकुराली समेत अन्य क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने में भी ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रुद्रप्रयाग जिले में ये सड़कें हैं बंदः इसके अलावा जिले में एक दर्जन लिंक रोड भी भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हैं. लिंक रोड खुलने में भी कई दिन का समय लग रहा है. बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन होते ही मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन लिंक रोड कई दिनों से बंद हैं. बारिश के कारण सारी-बिजराकोट, बेसिक पाठशाला डुंगरा से ग्राम सभा डुंगरा, खिर्सू-खेड़ाखाल-कांडई-खांकरा, बांसबाड़ा-किरोदी-जलई-गैर-कंडारा, सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मार्ग बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः सकनियाकोट में भूस्खलन से एक दर्जन घरों को खतरा, दो परिवारों को किया शिफ्ट

इसके अलावा गुप्तकाशी-कालीमठ-कोटमा-चैमासी, मक्कू-पल्द्वाड़ी-भीरी, नागजगई-फेगू-टिमरिया, ममणी-जखोली-बच्छवाड़, कंडारा-धौला-कन्यास मोटरमार्ग समेत अन्य सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. वहीं, बीते छः दिनों से मोटरमार्ग अमकोटी बाजार के निकट बंद होने से ग्रामीण जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि यमुनोत्री के दर्शन के बाद केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्री भी इस मोटरमार्ग के बंद होने से परेशान हैं. ऐसे में डीएम मयूर दीक्षित ने लोनिवि अधिकारियों के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त पुल का जायजा लिया और जल्द से जल्द अस्थाई पुल का निर्माण कर जनता को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jul 11, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.