ETV Bharat / state

केदारनाथ में समिति के माध्यम से होंगे दूसरे चरण के कार्य, 107 करोड़ होंगे खर्च

कोरोना काल के बीच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली थी. उस दौरान केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के प्रथम चरण को दिसंबर महीने तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए थे.

केदारनाथ धाम.
केदारनाथ धाम.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 11:36 AM IST

रुद्रप्रयाग: साल 2013 में केदार घाटी में आयी भीषण आपदा के बाद से ही केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं. हालांकि, पुनर्निर्माण कार्यों के पहले चरण का कार्य दिसंबर महीने तक पूरा करने का समय तय है. अब निर्माण कार्यों के लिए दूसरे चरण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. दूसरे चरण का कार्य 107.54 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल समिति के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य के टेंडर आवंटित कर दिए गए हैं.

केदारनाथ धाम.
केदारनाथ धाम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समय-समय पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा करते रहे हैं. इसी क्रम में कोरोना काल के बीच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली थी. उस दौरान केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के प्रथम चरण को दिसंबर महीने तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए थे. यही नहीं, कई सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से सीएसआर फंड के तहत केदारनाथ धाम के निर्माण कार्यों के लिए धनराशि दी जा रही है.

पढ़ें-देहरादून: अब नए स्वरूप में दिखेगा ऐतिहासिक घंटाघर, लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण

केदारनाथ धाम में दूसरे चरण में मुख्य रूप से धाम में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य किए जाएंगे. हालांकि इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को कार्य आवंटन कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे चरण में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही केदार घाटी में मौजूद प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार भी किया जाना है. वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पहले चरण का कार्य लगभग पूरा होने को है लिहाजा दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया आवंटित करने के निर्देश दिए गए थे.

रुद्रप्रयाग: साल 2013 में केदार घाटी में आयी भीषण आपदा के बाद से ही केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से चल रहे हैं. हालांकि, पुनर्निर्माण कार्यों के पहले चरण का कार्य दिसंबर महीने तक पूरा करने का समय तय है. अब निर्माण कार्यों के लिए दूसरे चरण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. दूसरे चरण का कार्य 107.54 करोड़ रुपये की लागत से केदारनाथ उत्थान चैरिटेबल समिति के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य के टेंडर आवंटित कर दिए गए हैं.

केदारनाथ धाम.
केदारनाथ धाम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण के कार्य की प्रगति रिपोर्ट की समय-समय पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समीक्षा करते रहे हैं. इसी क्रम में कोरोना काल के बीच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली थी. उस दौरान केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के प्रथम चरण को दिसंबर महीने तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए थे. यही नहीं, कई सार्वजनिक उपक्रमों की ओर से सीएसआर फंड के तहत केदारनाथ धाम के निर्माण कार्यों के लिए धनराशि दी जा रही है.

पढ़ें-देहरादून: अब नए स्वरूप में दिखेगा ऐतिहासिक घंटाघर, लाइटिंग फाउंटेन का हुआ लोकार्पण

केदारनाथ धाम में दूसरे चरण में मुख्य रूप से धाम में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं से जुड़े निर्माण कार्य किए जाएंगे. हालांकि इसके लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को कार्य आवंटन कर दिया गया है. इसके साथ ही दूसरे चरण में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही केदार घाटी में मौजूद प्राचीन कुंडों का जीर्णोद्धार भी किया जाना है. वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि पहले चरण का कार्य लगभग पूरा होने को है लिहाजा दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया आवंटित करने के निर्देश दिए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.