ETV Bharat / state

नेचर फेस्टिवल की दूसरी संध्या पर कालाकारों ने बांधा समा - नेचर फेस्टिवल रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. फेस्टिवल की दूसरी संध्या पर विभिन्न कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. जिसनें सभी दर्शकों का मन मोह लिया.

rudraprayag
नेचर फेस्टिवल की दूसरी संध्या पर कालाकारों ने बांधा समा
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 7:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: चिरबटिया में आयोजित नेचर फेस्टिवल की दूसरी संध्या पर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. देर रात तक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. वहीं, विभिन्न जगहों से पहुंचे कलाकारों ने कई सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया.

पढ़ें- चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के पहले दिन कठपुतली नृत्य बना आकर्षण का केंद्र

बता दें कि विकाखण्ड जखोली के चिरबटिया को 13 डेस्टिनेशन में शामिल किया गया है. ऐसे में इस स्थान को पर्यटन से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन प्रयास में जुटा हुआ है. यह क्षेत्र बर्ड वाॅचिंग और ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त स्थान है. इसके अलावा यहां की खूबसूरती भी देखने लायक है. जिला प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से इस बार चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इससे पहले यह फेस्टिवल एक दिन का होता था. नेचर फेस्टिवल में नाइट शो का आयोजन भी किया जा रहा है, वहीं, फेस्टिवल की दूसरी संध्या में विभिन्न इलाकों से आये कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में हास्य कलाकार ललित मोहन थपलियाल की टीम ने 'खाडू लापता' का मंचन गढ़वाली में किया.

कार्यक्रम में नटराज डांस ग्रुप पौड़ी की ओर से गणेश वंदना खोली का गणेशा में कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया है. तीन दिवसीय चिरबटिया नेचर फेस्टिवल ने अपने बाल जीवन का स्मरण करा दिया. हम भी बाल्यकाल में काफी दूर पैदल चलकर रामलीला देखने जाया करते थे, उन्होंने कहा कि कलाकारों की प्रस्तुति से अपने कार्यों में तल्लीनता को सीखा जा सकता है. इसका उदाहरण ग्राम लुठियाग है, जो अपने कार्यों से देश में प्रसिद्ध है और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी पुरुस्कृत किया जा चुका है.

रुद्रप्रयाग: चिरबटिया में आयोजित नेचर फेस्टिवल की दूसरी संध्या पर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. देर रात तक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. वहीं, विभिन्न जगहों से पहुंचे कलाकारों ने कई सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया.

पढ़ें- चिरबटिया नेचर फेस्टिवल के पहले दिन कठपुतली नृत्य बना आकर्षण का केंद्र

बता दें कि विकाखण्ड जखोली के चिरबटिया को 13 डेस्टिनेशन में शामिल किया गया है. ऐसे में इस स्थान को पर्यटन से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन प्रयास में जुटा हुआ है. यह क्षेत्र बर्ड वाॅचिंग और ट्रैकिंग के लिए उपयुक्त स्थान है. इसके अलावा यहां की खूबसूरती भी देखने लायक है. जिला प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से इस बार चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया है. इससे पहले यह फेस्टिवल एक दिन का होता था. नेचर फेस्टिवल में नाइट शो का आयोजन भी किया जा रहा है, वहीं, फेस्टिवल की दूसरी संध्या में विभिन्न इलाकों से आये कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में हास्य कलाकार ललित मोहन थपलियाल की टीम ने 'खाडू लापता' का मंचन गढ़वाली में किया.

कार्यक्रम में नटराज डांस ग्रुप पौड़ी की ओर से गणेश वंदना खोली का गणेशा में कथक नृत्य की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया है. तीन दिवसीय चिरबटिया नेचर फेस्टिवल ने अपने बाल जीवन का स्मरण करा दिया. हम भी बाल्यकाल में काफी दूर पैदल चलकर रामलीला देखने जाया करते थे, उन्होंने कहा कि कलाकारों की प्रस्तुति से अपने कार्यों में तल्लीनता को सीखा जा सकता है. इसका उदाहरण ग्राम लुठियाग है, जो अपने कार्यों से देश में प्रसिद्ध है और राष्ट्रीय पुरस्कार से भी पुरुस्कृत किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.