रुद्रप्रयागः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. कभी भी आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए स्वीकृत सड़कों का विधायक शिलान्यास करने में जुटे हुए हैं, जिससे की उन्हें चुनाव में लाभ मिल सके. रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र के अंतर्गत राज्य योजना के तहत तीन सड़कों का भूमि पूजन के साथ शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया.
अगस्त्यमुनि विकासखंड के बच्छणस्यूं क्षेत्र में खांखरा-बरसूड़ी मोटरमार्ग से राजकीय इंटर कॉलेज बरसूड़ी तक 2 किमी मोटरमार्ग का निर्माण 70 लाख की लागत किया जाएगा. वहीं, जखोली विकासखंड के दरमोला भरदार क्षेत्र में कालापहाड-भेंट-थापला-ख्वीड़ा तक 2 किमी मोटरमार्ग का निर्माण 74.74 लाख की लागत से होगा. ग्राम पंचायत मयाली के लिए थापला नामक तोक से उच्च माध्यमिक विद्यालय मयाली होते हुए मयाली गांव तक 1.37 किमी मोटरमार्ग का निर्माण 40 लाख की लागत से किया जाएगा. इन क्षेत्रों में सड़क न होने के कारण क्षेत्र की जनता को दो से तीन किमी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही थी. सड़क स्वीकृत होने के साथ ही शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ विधायक का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ेंः अब महिला जिप्सी चालक दिलाएंगी कॉर्बेट सफारी का आनंद, जल्द संभालेंगी स्टीयरिंग
इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए कहा कि लंबे समय से जनता की मांग थी, जिसे पूरा किया गया है. उन्होंने कहा की 5 साल के कार्यकाल में हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने के प्रयास किए गए. रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़क विहीन गांवों को मोटरमार्ग से जोड़ने के प्रयास किए गए. अब तक 60 से अधिक सड़कें स्वीकृत हुई हैं, जिनमें कई सड़कों का कार्य पूरा हो गया है, जबकि कुछ पर कार्य जारी हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हुआ है.