रुद्रप्रयाग/देहरादून: रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल के कोविड-19 आइसोलेशन वॉर्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई. साथ ही अगले तीन दिन में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में विभिन्न संगठन के लोग कोरोना जागरूकता को लेकर मास्क और सैनिटाइजर वितरित करने में लगे हैं. इसी कड़ी में पंजाबी महासभा महानगर इकाई की तरफ से आज हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्र एवं वैशाखी पर्व के उपलक्ष में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया.
पढ़ें- चैकुनी गांव में युवाओं ने खोजा चंद शासकों के समय का शिव मंदिर, ये है विशेषता
अभियान के तहत पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने घंटाघर पर एकत्रित होकर पलटन बाजार में उन्हें फ्री मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया. इस दौरान कोरोना से बचाव के उपायों के स्लोगन की तख्तियां लेकर घंटाघर से मिशन स्कूल तक कोरोना से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया.