रुद्रप्रयाग: नगर में केदारनाथ यात्रा पड़ावों पर अवैध कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गुप्तकाशी के मैखण्डा तल्ला में नदी के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से पचास लीटर कच्ची शराब, लाहन और कुछ वर्तन भी बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम चारधाम यात्रा पड़ावों में अभियान चलाए हुए है. यात्रा के दौरान कच्ची शराब का व्यवसाय भी जोरों पर चलता है. ऐसे में पुलिस शराब माफियाओं पर पैनी नजर बनाए हुए है, जो इस धंधे में संलिप्त रहते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मैखण्डा तल्ला में मिली कच्ची शराब और अन्य सामाग्री को नष्ट कर दिया है. साथ ही अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा.