रुद्रप्रयागः शिक्षा के साथ ही खेल के मैदान पर भी रुद्रप्रयाग के होनहार युवा अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा रहे हैं. अगस्त्यमुनि स्थित चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज की अहिंसा रौतेला और शिवांश कंडारी का चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उनकी इस सफलता ने अगस्त्यमुनि समेत पूरे जिले का मान बढ़ाया है.
गौर हो कि विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक हल्द्वानी में आयोजित की गई थी. जिसमें विभिन्न आयु वर्गों में अलग-अलग जिलों के 450 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून समेत 13 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया. जबकि, प्रतियोगिता के एकल बालक और बालिका वर्ग में रुद्रप्रयाग जिले ने शानदार प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाया है.
चिल्ड्रन एकेडमी के व्यायाम शिक्षक और बैडमिंटन कोच नागेंद्र कंडारी ने बताया कि हल्द्वानी में आयोजित राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता एकल बालक-बालिका वर्ग में अहिंसा रौतेला और शिवांश कंडारी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. अब अक्टूबर महीने में आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में प्रस्तावित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 में अहिंसा और अंडर 14 में शिवांश का चयन हुआ है.
ये भी पढ़ेंः नौकरी को लेकर पैरा खिलाड़ियों का छलका दर्द! अब सरकार के फैसले का धरातल पर उतरने का इंतजार
बता दें कि छात्रा अहिंसा रौतेला का बीते साल राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और अंडर 14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हैं. अहिंसा के पिता स्वयंवर सिंह रौतेला होटल में बाहर नौकरी करते हैं. माता विनीता रौतेला पीआरडी जवान है. उनकी बेटी अहिंसा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है. उनकी सफलता पर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज की संरक्षिका केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, प्रबंधक ऐश्वर्या रावत नेगी, प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, खेल शिक्षक भानु प्रताप रावत ने बधाई दी है.