रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की जनता के लिए नासूर बन गया है. आए दिन हाईवे पर जगह-जगह बोल्डर गिरने के साथ ही मलबा आ रहा है. इस कारण यातायात घंटों बाधित हो रहा है. मार्ग बाधित होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समय पर नहीं हो पा रही है.
ऑलवेदर रोड कार्य के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच कई जगहों पर जानलेवा बन गया है. श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़, नरकोटा, खांखरा में हाईवे भूस्खलन जोन बन गया है. बीते एक माह से पहाड़ी से आए दिन मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. गिर रहे मलबा व बोल्डर से यातायात घंटों बाधित हो रहा है.
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर डेंजर जोन वाले स्थानों का ट्रीटमेंट किया जा रहा है. जहां पर आये दिन राजमार्ग बाधित हो रहा है. ऐसे में तीन से चार घंटे के भीतर हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे बंद होने की स्थिति में हाईवे पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी जाती है.
पढ़ें- चमोली में पहाड़ी दरकने से हाईवे बाधित, भूस्खलन का देखें खौफनाक VIDEO
इसके अलावा राजमार्ग पर फंसे लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि हाईवे पर परेशानियों को दूर करने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है, जिससे आगामी दिनों में शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.