रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जनपद में सिटी रिसोर्स पर्सन (सीआरटी) एवं ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (बीआरटी) की 11 टीमों का गठन किया है. टीम में एक अध्यक्ष व पांच सदस्य हैं, जिनका कार्य जनपद में कोरोना का पॉजिटिव केस आने पर शुरू होगा.
बता दें, जनपद में पॉजिटिव केस आते ही शहर में सीआरटी टीम और गांव में बीआरटी टीम उस मरीज के कांटेक्ट में आए लोगों को ट्रेस करेगी, जिससे न्यूनतम 14 दिन तक उन सभी लोगों को फॉलो किया जा सके. इससे कांटेक्ट ट्रेसिंग में आए लोगों को होम क्वारंटीन व जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन में रखा जाएगा. साथ ही कांटेक्ट ट्रेसिंग के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा.
![Rudraprayag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-rud-01-risors-team-vis-uk10030_31032020163418_3103f_1585652658_491.jpg)
पढ़े- कोरोना संकट : यूपी सीएम की नोएडा के अधिकारियों को फटकार, डीएम का तबादला
वहीं, इस संबंध में जिला कार्यालय सभागार में बीआरटी और सीआरटी टीम के सदस्यों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉ. जितेंद्र नेगी व डॉ. श्रुति ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि इस वैश्विक आपदा से बचाव को लेकर हम सबको अपनी पूरी सुरक्षा के साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना है. सभी बीआरटी व सीआरटी की टीम के सदस्य यह सुनिश्चित कर लें कि अपने कार्यों के दौरान वे किसी भी व्यक्ति के कांटेक्ट में न आएं और सभी सामाजिक दूरी का अनुपालन करें.
पढ़े- हरियाणा : राजेश खुल्लर पर क्वारंटाइन प्रक्रिया के उल्लंघन का आरोप
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना के संभावित लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई बातों को जरूर ध्यान में रखें. ऐसी स्थिति में आपको ऐसे लोगों से दूर रहना है, जो हाल ही में किसी ऐसे स्थान से वापस लौटे हैं, जहां कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है.