रुद्रप्रयागः भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी और डीडीआरएफ की टीम ने धनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान टीम ने ग्रामीणों से लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाने की अपील की. साथ ही कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने घरों में ही रहने की सलाह दी. वहीं, टीम ने ड्रोन कैमरे से गांवों का निरीक्षण भी किया.
जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों टीमों ने जिला मुख्यालय से सुदूरवर्ती धनपुर क्षेत्र के लोली, रैतोली, पीड़ा धनपुर, बीरों, पाबौ, चवींथ, ग्वाड़, ग्वेफड़ का भ्रमण किया. टीम ने लॉकडाउन की अवधि में सामाजिक दूरी बनाकर अपने घर पर सुरक्षित रहने और इस विश्वव्यापी महामारी के संक्रमण से बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया. इसके अलावा विभिन्न गांवों का ड्रोन से निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण में टीम को गांवों में सामाजिक दूरी और घर पर रहने की स्थिति सामान्य मिली. ग्रामीण, राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते नजर आए. टीम ने संबंधित गांवों में मास्क वितरित किए.