रुद्रप्रयाग: लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. जिस कारण लोगों का काफी सामान बर्बाद हो गया है. लोगों ने अपने घरों को रात को ही खाली कर दिया. वहीं, केदारघाटी में देर रात से हो रही बारिश से भारी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: मसूरी में बारिश का कहर, मकान पर गिरा पेड़
वहीं, भारी बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के पास फाटा में भूस्खलन हो गया. फाटा के पास एक दुकान भी ध्वस्त हो गयी है. हाईवे पर सफर करने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाईवे पर लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है, जिस कारण दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है.