ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः कोरोना की अफवाह पर नाराज जनप्रतिनिधि, डीएम को सौंपा ज्ञापन - False news about Corona

दशज्यूला क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने, चार अन्य लोगों के संक्रमित होने और 250 लोगों को क्वारंटाइन किए जाने की गलत खबर से क्षेत्र में भय और भ्रम का माहौल है. जिसे लेकर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

Rudraprayag
कोरोना संक्रमित की गलत खबर को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 10:01 PM IST

रुद्रप्रयाग: दशज्यूला क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने, चार अन्य लोगों के संक्रमित होने और 250 लोगों को क्वारंटाइन किए जाने की गलत खबर से क्षेत्र में भय और भ्रम का माहौल है. जिसे लेकर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है. जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाने की मांग की है.

कांडई के प्रधान देवेंद्र जग्गी और हीरा सिंह नेगी के नेतृत्व में दशज्यूला क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कुछ मीडियाकर्मियों की ओर से समाचार पोर्टल में गलत खबर छापने से भय का वातावरण बनाया गया है. इस तरह के भ्रम से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. दो दिन बाद जागतोली में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गयी है. जबकि क्षेत्र में ऐसा कोई मामला है ही नहीं.

पढ़े- उत्तराखंड में बसों से सफर महंगा, यहां जानें कितना चुकाना होगा किराया

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में है और वे स्वयं सारे प्रकरण पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने इस मामले में जन प्रतिनिधियों से सावधानी बरतने व जनता को अफवाह से बचने को कहा है. डीएम ने अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा के सारे केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और शिक्षा विभाग को भी सारी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

रुद्रप्रयाग: दशज्यूला क्षेत्र में राजस्व उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव होने, चार अन्य लोगों के संक्रमित होने और 250 लोगों को क्वारंटाइन किए जाने की गलत खबर से क्षेत्र में भय और भ्रम का माहौल है. जिसे लेकर स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है. जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात कर इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाने की मांग की है.

कांडई के प्रधान देवेंद्र जग्गी और हीरा सिंह नेगी के नेतृत्व में दशज्यूला क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कुछ मीडियाकर्मियों की ओर से समाचार पोर्टल में गलत खबर छापने से भय का वातावरण बनाया गया है. इस तरह के भ्रम से ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. दो दिन बाद जागतोली में होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता भी बढ़ गयी है. जबकि क्षेत्र में ऐसा कोई मामला है ही नहीं.

पढ़े- उत्तराखंड में बसों से सफर महंगा, यहां जानें कितना चुकाना होगा किराया

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त कराया है कि इस तरह का मामला उनके संज्ञान में है और वे स्वयं सारे प्रकरण पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने इस मामले में जन प्रतिनिधियों से सावधानी बरतने व जनता को अफवाह से बचने को कहा है. डीएम ने अवगत कराया कि बोर्ड परीक्षा के सारे केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और शिक्षा विभाग को भी सारी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.