रुद्रप्रयाग: पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. लोग अपने घरों में कैद हैं. भारतीय डाक विभाग की पोस्ट पेमेन्ट बैंक सेवा ग्रमीणों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. डाक सेवक लोगों के घर-घर जाकर सेवा दे रहे हैं.
बता दें कि पूरी दुनियां में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके चलते भारतीय डाक के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा इस संकट की घड़ी में लोगों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ग्रामीण डाक सेवक लोगों के घर जाकर आधार सक्षम भुगतान कर रहे हैं. डाक सेवकों द्वारा ग्रामीणों के मनरेगा, जनधन खाता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भुगतान, किसान सम्मान निधि योजना का भुगतान किया जा रहा है.
पढें- देहरादून से शराब पीते-पीते मसूरी पहुंचे 6 युवक, पुलिस ने की कार्रवाई
ग्रामीण इस सुविधा से काफी खुश हैं. डाक सेवकों का कहना है कि कोरोना महामारी के समय जितना हो सकेगा हम जनता की सेवा के लिए तैयार हैं.