रुद्रप्रयाग: कोरोना संक्रमण के चलते एक तरफ सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग जिले के लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. नल से पानी भरते समय कई बार सांप और चूहे तक निकल रहे हैं, जिसकी वजह से इलाके के लोग डरे हुए हैं.
दरअसल, ऊपरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण जिला मुख्यालय के बीचोंबीच बह रहे पुनाड़ गदेरे में दूषित पानी आने लगा है. बता दें, नगर क्षेत्र की जनसंख्या करीब 10 हजार है. ऐसे में दूषित पानी पूरे इलाके में सप्लाई किया जा रहा है. साथ ही इस पानी के सेवन से गंभीर बीमारियां होने की भी आशंका बनी हुई है.
पढ़ें- कोरोना से 'जंग' जीतने वालों संग हो रहा भेदभाव, नहीं मिल रहा सामान, पड़ोसियों ने भी बनाई दूरी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल संस्थान की तरफ से दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है. नलों में मटमेला पानी आने के साथ ही कीड़े-मकोड़े, सांप, बिच्छू और चूहे निकल रहे है. लापरवाह जल संस्थान ने बिना फिल्टर किए ही पानी की सप्लाई कर रहा है.
वहीं, इस पूरे मामले पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र में एक एमएलडी फिल्टर प्लांट लगा है, जबकि चार एमएलडी फिल्टर प्लांट की जरूरत है. ऐसे में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, उन्होंने बताया कि चार एलएलडी फिल्टर प्लांट को लेकर जल निगम ने प्रपोजल तैयार किया हुआ है और एस्टीमेट शासन को भेजा गया दिया है, पैसा स्वीकृति होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.