रुद्रप्रयाग: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं शासन द्वारा एक सप्ताह का मिनी लाॅकडाउन की गाइडलाइन के आदेश के बाद बाजारों में भारी रौनक रही. एक सप्ताह के मिनी लाॅकडाउन की खबर सुनते ही लोगों ने जमकर खरीदारी की. गाइडलाइन का सख्ती से पालन के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया. वहीं कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार पूर्व में ही मिनी लाॅकडाउन की गाइडलाइन जारी की जाती तो ग्रामीण क्षेत्रों में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पांव नहीं पसारता.
पढ़ें:देहरादून में कोरोना किट का संकट, मरीजों को हो रही परेशानी
कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाया जा सकता है. व्यापारी दिगम्बर भण्डारी ने कहा कि शासन द्वारा सही समय पर मिनी लाॅकडाउन की गाइडलाइन जारी की गयी है.वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चपेट में सैकड़ों लोग आ सकते थे. जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट ने कहा कि अभी भी यदि जनमानस शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हैं तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र कोटवाल ने कहा कि यदि सभी लोग शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें तो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के विकराल रूप धारण करने से बचा जा सकता है.
पुलिस ने तीमारदारों को बांटा भोजन
रुद्रप्रयाग पुलिस ने अस्पताल में छह तीमारदारों को भोजन कराया. वहीं पुलिस ने एक गरीब असहाय महिला व उसके परिवार को भी भोजन कराया, जो पुलिस की सराहनीय पहल है. सरकार की गाइडलाइन के तहत बाजारों को बंद किया गया हैं. ऐसे में मरीजों के साथ अस्पताल पहुंच रहे तीमारदार को पेरशानी हो रही हैं. तीमारदार सुनील कुमार निवासी सीतापुर ने पुलिस को कॉल कर बताया कि उनकी माता कोविड-19 से ग्रसित होकर कोटेश्वर अस्पताल में भर्ती है, लेकिन दुकानें बंद होने के कारण उनको एवं अन्य तीमारदारों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. जिस पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने मैस से भोजन तैयार कर सुनील कुमार के साथ ही अन्य छह तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराया.
पढ़ें:कोरोना को लेकर सरकार की नई रणनीति, हर किसी तक पहुंचेगी दवाई
पुलिस ने की केरल के व्यक्ति की मदद
पुलिस के मिशन हौसला के तहत सोनप्रयाग में घूम रहे केरल के एक व्यक्ति की सोनप्रयाग पुलिस ने मदद कर उसे हरिद्वार तक वापस जाने के पैसे दिए. व्यक्ति ने अपना नाम लाजेश पीवी पुत्र लक्ष्मण पीवी निवासी केरल बताया. सोनप्रयाग आने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह हरिद्वार कुम्भ स्नान के लिए आया था और केदारनाथ के दर्शन करना चाहता है. पुलिस ने बताया कि वर्तमान में केदारनाथ धाम के कपाट बंद हैं, जो कि आगामी 17 मई को खोले जाएंगे, लेकिन कपाट खुलने के पश्चात भी केदारनाथ के दर्शन कोविड महामारी के देखते हुए आमजन के लिए बंद रहेंगे. व्यक्ति द्वारा अपनी स्वयं की कोविड निगेटिव रिपोर्ट भी दिखाई गई. उसने बताया कि वह अपने गुरूजी के आश्रम हरिद्वार चला जाएगा, लेकिन उसके पास हरिद्वार तक वापस जाने का किराया नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने मदद के हाथ बढ़ाए.