ETV Bharat / state

ईमानदारी के TEST में पास हुये थे पुलिस कॉन्स्टेबल अमर सिंह, DM करेंगे सम्मानित - DM mangesh ghildiyal inspected kedarnath yatra facility arrangement in rudraprayag

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के ईमानदार टेस्ट में पास हुये पुलिस कॉन्स्टेबल अमर सिंह को सम्मानित किया जाएगा. जवान की ईमानदारी को देखते हुए डीएम ने उसे सम्मानित करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि केदार यात्रा के दौरान कम ही पुलिस जवान हैं जो तीर्थयात्रियों की सेवा के साथ ही यात्रा की जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं.

कॉन्स्टेबल अमर सिंह.
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 4:06 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 4:04 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में ईमानदारी से ड्यूटी करने पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल को बतौर इनाम पांच हजार रुपये दिये गए हैं. इसके अलावा कॉन्स्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. दरअसल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर केदार यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस दौरान जब डीएम यात्री बनकर रात के समय सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड जाना चाह रहे थे तो पुलिस कॉन्स्टेबल अमर सिंह ने उन्हें जाने नहीं दिया और आखिर में उन्हें जेल भेजने की चेतावनी दी थी.

डीएम मंगेश घिल्डियाल कॉन्स्टेबल को करेंगे सम्मानित

पढ़ें- DM का REALITY CHECK: तीर्थयात्री बनकर पहुंचे मंगेश घिल्डियाल, मचा हड़कंप

हुआ यूं था कि REALITY CHECK करने के मकसद से रात के समय भेष बदलकर पहुंचे डीएम ने कॉन्स्टेबल अमर सिंह से कहा कि उन्हें आगे गौरीकुंड जाना बेहद जरूरी है. रात के समय उन्हें वहां जाने दिया जाए, लेकिन अमर सिंह ने मना कर दिया. इसके बाद डीएम ने कॉन्स्टेबल को पहले 200 रुपये और फिर 500 रुपये का प्रलोभन दिया. इसपर कॉन्स्टेबल ने डीएम को दो टूक कह दिया कि अगर वो दोबारा ऐसा करेंगे तो उन्हें नियम के तहत जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ें- AN-32 का मलबा मिला- लापता लोगों की तलाश जारी, एयरड्रॉप किए गए जवान

भेष बदलकर की गई यात्रा पूरी होने के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जवान की ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता को देखते हुए उसे सम्मानित करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि केदार यात्रा के दौरान कम ही पुलिस जवान हैं जो तीर्थयात्रियों की सेवा के साथ ही यात्रा की जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं, ईमानदारों को प्रोत्साहित करना चाहिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कई ऐसे भी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जवान हैं जो ड्यूटी में ईमानदारी नहीं दिखा रहे हैं, जिनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा में ईमानदारी से ड्यूटी करने पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल को बतौर इनाम पांच हजार रुपये दिये गए हैं. इसके अलावा कॉन्स्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. दरअसल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर केदार यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. इस दौरान जब डीएम यात्री बनकर रात के समय सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड जाना चाह रहे थे तो पुलिस कॉन्स्टेबल अमर सिंह ने उन्हें जाने नहीं दिया और आखिर में उन्हें जेल भेजने की चेतावनी दी थी.

डीएम मंगेश घिल्डियाल कॉन्स्टेबल को करेंगे सम्मानित

पढ़ें- DM का REALITY CHECK: तीर्थयात्री बनकर पहुंचे मंगेश घिल्डियाल, मचा हड़कंप

हुआ यूं था कि REALITY CHECK करने के मकसद से रात के समय भेष बदलकर पहुंचे डीएम ने कॉन्स्टेबल अमर सिंह से कहा कि उन्हें आगे गौरीकुंड जाना बेहद जरूरी है. रात के समय उन्हें वहां जाने दिया जाए, लेकिन अमर सिंह ने मना कर दिया. इसके बाद डीएम ने कॉन्स्टेबल को पहले 200 रुपये और फिर 500 रुपये का प्रलोभन दिया. इसपर कॉन्स्टेबल ने डीएम को दो टूक कह दिया कि अगर वो दोबारा ऐसा करेंगे तो उन्हें नियम के तहत जेल भेज दिया जाएगा.

पढ़ें- AN-32 का मलबा मिला- लापता लोगों की तलाश जारी, एयरड्रॉप किए गए जवान

भेष बदलकर की गई यात्रा पूरी होने के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जवान की ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता को देखते हुए उसे सम्मानित करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि केदार यात्रा के दौरान कम ही पुलिस जवान हैं जो तीर्थयात्रियों की सेवा के साथ ही यात्रा की जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं, ईमानदारों को प्रोत्साहित करना चाहिए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कई ऐसे भी अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस जवान हैं जो ड्यूटी में ईमानदारी नहीं दिखा रहे हैं, जिनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पुलिस कांस्टेबल अमर सिंह को पांच हजार ईनाम की घोषणा
केदार यात्रा ड्यूटी में दिखाई ईमानदारी, खुशी जताते हुए डीएम करेंगे सम्मानित
वेश बदलकर डीएम ने लिया था यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा
रुद्र्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में ईमानदारी से ड्यूटी का निर्वहन करने पर पुलिस कांस्टेबल को पांच हजार के ईनाम के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। दरअसल, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने वेश बदलकर केदार यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने यात्री बनकर रात्रि के समय सोनप्रयाग से आगे गौरीकुण्ड जाने के लिए पुलिस कांस्टेबल अमर सिंह से आग्रह किया, लेकिन रात में समय अधिक होने पर पुलिस कांस्टेबल की ओर से आने से मना किया गया। जिलाधिकारी की ओर से कई बार आग्रह करने के साथ ही अन्य प्रलोभन भी दिये गये। उन्होंने कांस्टेबल को पहले दो सौ रूपये, मगर वह नहीं माना। फिर उन्होंने पांच सौ से दो हजार तक प्रलोभन दिया। जब बात अधिक बढ़ गयी तो पुलिस के जवान ने अपनी कर्तव्य निष्ठा का निर्वहन करते हुए कहा कि यदि अब ज्यादा आग्रह किया गया तो वह जेल भेज देगा। कांस्टेबल को यह तक अहसास नहीं हुआ कि वह जिलाधिकारी को यह बातें बोल रहा है। यात्रा से लौटने के बाद जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जवान की ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणता को देखते हुए पांच हजार रुपए पारितोष के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केदार यात्रा के दौरान कम ही पुलिस जवान हैं जो तीर्थयात्रियों की सेवा के साथ ही यात्रा की जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं। ऐसे भी अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा पुलिस जवान हैं जो ड्यूटी में ईमानदारी नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही जायेगी और जो लोग ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
फोटो: पुलिस जवान अमर सिंह 
Last Updated : Jun 13, 2019, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.