ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी! नेपाली मूल की महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - नेपाली मूल की महिला

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी जमकर हो रही है. इसकी तस्दीक पुलिस के आंकड़े दे रहे हैं. पुलिस अभी तक 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 5 लाख रुपए की शराब बरामद कर चुकी है. हैरानी की बात ये है कि महिलाएं भी तस्करी में शामिल हैं. जी हां, पुलिस ने नेपाली मूल की एक महिला को शराब के साथ पकड़ा है. इसके अलावा दो लोग भी गिरफ्तार हुए हैं.

Police Arrested Three Nepali People With liquor i
नेपाली मूल के शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:18 PM IST

रुद्रप्रयागः चारधाम यात्रा मार्गों पर शराब तस्करी जारी है. ताजा मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है. यहां पुलिस ने एक महिला समेत तीन नेपाली मूल के लोगों से 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. केदारनाथ यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक पुलिस 775 बोतल अवैध शराब बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत पांच लाख से ज्यादा है.

Police Arrested Three Nepali People With liquor i
नेपाली मूल के दो शराब तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, एक ओर पुलिस यात्रा मार्गों पर शराब तस्करी को लेकर लगातार अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर जिला आबकारी विभाग पर निष्क्रियता के आरोप लग रहे हैं. यही वजह है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी हो रही है. फाटा चौकी पुलिस ने नेपाली मूल के बिजन शाही और मिलन शाही से 15-15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. दोनों आरोपी नेपाल के अंचल सुर्खेत, जिला कालीकोट, सुकाटिया के रहने वाले हैं. ये लोग अभी गौरीकुंड में रह रहे थे.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

नेपाली मूल की महिलाएं भी तस्करी में शामिलः वहीं, यात्रा मार्गों पर नेपाली मूल की महिलाएं भी अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का व्यापार कर रही हैं. इसी कड़ी में सोनप्रयाग कोतवाली पुलिस ने आशा देवी निवासी दैलेख, नेपाल हाल सोनप्रयाग से 40 हाफ बोतल अवैध शराब की बरामद की हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब तस्करी के मामले में अब तक 31 लोग गिरफ्तारः रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि यात्रा मार्गों पर पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब की चेकिंग की जा रही है. यात्रा काल में पुलिस स्तर से अवैध शराब तस्करी के 24 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. जिसके तहत 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनसे 775 बोतल अवैध शराब बरामद हुई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए है.

रुद्रप्रयागः चारधाम यात्रा मार्गों पर शराब तस्करी जारी है. ताजा मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है. यहां पुलिस ने एक महिला समेत तीन नेपाली मूल के लोगों से 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. केदारनाथ यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक पुलिस 775 बोतल अवैध शराब बरामद कर चुकी है, जिनकी अनुमानित कीमत पांच लाख से ज्यादा है.

Police Arrested Three Nepali People With liquor i
नेपाली मूल के दो शराब तस्कर गिरफ्तार

दरअसल, एक ओर पुलिस यात्रा मार्गों पर शराब तस्करी को लेकर लगातार अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर जिला आबकारी विभाग पर निष्क्रियता के आरोप लग रहे हैं. यही वजह है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब की तस्करी हो रही है. फाटा चौकी पुलिस ने नेपाली मूल के बिजन शाही और मिलन शाही से 15-15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. दोनों आरोपी नेपाल के अंचल सुर्खेत, जिला कालीकोट, सुकाटिया के रहने वाले हैं. ये लोग अभी गौरीकुंड में रह रहे थे.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

नेपाली मूल की महिलाएं भी तस्करी में शामिलः वहीं, यात्रा मार्गों पर नेपाली मूल की महिलाएं भी अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का व्यापार कर रही हैं. इसी कड़ी में सोनप्रयाग कोतवाली पुलिस ने आशा देवी निवासी दैलेख, नेपाल हाल सोनप्रयाग से 40 हाफ बोतल अवैध शराब की बरामद की हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शराब तस्करी के मामले में अब तक 31 लोग गिरफ्तारः रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि यात्रा मार्गों पर पुलिस की ओर से लगातार अवैध शराब की चेकिंग की जा रही है. यात्रा काल में पुलिस स्तर से अवैध शराब तस्करी के 24 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. जिसके तहत 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनसे 775 बोतल अवैध शराब बरामद हुई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.