ETV Bharat / state

PM मोदी के भाई पहुंचे रुद्रप्रयाग, महादेव ओंकारेश्वर के किए दर्शन

देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे प्रह्लाद मोदी ने कहा कि देवभूमि में पंचकेदार गद्दीस्थल का विशेष महत्व है. यहां आकर मन को बेहद शांति मिलती है.

PM मोदी के भाई पहुंचे रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 5:20 AM IST

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी बीते शनिवार ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में बाबा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वे वहां से कालीमठ के दर्शन के लिए रवाना हो गये.

पढे़ं- हरिद्वार में 6 साल की मासूम की हत्या, जंगल में मिला अर्धनग्न शव

देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे प्रह्लाद मोदी ने कहा कि देवभूमि में पंचकेदार गद्दीस्थल का विशेष महत्व है. यहां आकर मन को बेहद शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि नौ मई से भगवान केदार की यात्रा का आगाज होने जा रहा है. देश-विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बेखौफ होकर यात्रा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ये सड़कें एक अलग ही अंदाज में नजर आयेंगी. पहाड़ के लोग के बारे में उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत भोले और साधारण किस्म के होते हैं. यहां अतिथि देवो भवः की परम्परा के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाता है. यह उनकी भगवान भोले के प्रति आस्था का परिचय है.

रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी बीते शनिवार ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में बाबा की पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वे वहां से कालीमठ के दर्शन के लिए रवाना हो गये.

पढे़ं- हरिद्वार में 6 साल की मासूम की हत्या, जंगल में मिला अर्धनग्न शव

देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे प्रह्लाद मोदी ने कहा कि देवभूमि में पंचकेदार गद्दीस्थल का विशेष महत्व है. यहां आकर मन को बेहद शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि नौ मई से भगवान केदार की यात्रा का आगाज होने जा रहा है. देश-विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बेखौफ होकर यात्रा कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ये सड़कें एक अलग ही अंदाज में नजर आयेंगी. पहाड़ के लोग के बारे में उन्होंने कहा कि यहां के लोग बहुत भोले और साधारण किस्म के होते हैं. यहां अतिथि देवो भवः की परम्परा के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाता है. यह उनकी भगवान भोले के प्रति आस्था का परिचय है.


पीएम मोदी के भाई ने कहा, यहां आकर मन को मिली शांति 
पंचकेदार गद्दीस्थल आंेकारेश्वर भगवान के किये दर्शन 
सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर भी गये प्रह्लाद 
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद भाई दामोदर दास मोदी ने भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में पूजा अर्चना की। प्रह्लाद मोदी शनिवार को ऋषिकेश से सीधे ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचे, जहां पर पुजारी शिव शंकर लिंग ने उनकी पूजा अर्चना की। इसके बाद वे कालीमठ के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देवभूमि में पंचकेदार गद्दीस्थल का विशेष महत्व है। यहां आकर मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि नौ मई से भगवान केदार की यात्रा का आगाज होने जा रहा है। देश-विदेश के श्रद्धालुओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु बेखौफ होकर यात्रा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत आॅल वेदर सड़क का कार्य गतिमान है। जल्द ही ये सड़कें एक अलग अंदाज में नजर आयेंगी। उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोग बहुत भोले और साधारण किस्म के होते हैं। अतिथि देवो भवः की परम्परा से श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं, यह उनकी भगवान भोले के प्रति आस्था का परिचय है। इस मौके पर ईओ एनपी जमलोकी,पुजारी वागेश लिंग,एसओ सुबोध ममगांई  आदि थे।
फोटो: ओंकारेश्वर मंदिर में पीएम के भाई दामोदर दास मोदी 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.