ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में ठंड से हाल बेहाल, अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर जनता - उधमसिंह नगर डीएम

रुद्रप्रयाग में बढ़ती ठंड से लोगों के हाल बेहाल हो गए हैं. आलम ये है कि लोग अब अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर हो गए हैं. वहीं, पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी ठंड के कारण जाम हो रही हैं. रुद्रप्रयाग में बढ़ती ठंड के कारण सुबह 7 बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार भी 10 बजे खुल रहा है.

rudrprayag
रुद्रप्रयाग
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:39 PM IST

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है. आलम यह है कि सुबह 7 बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार ठंड के कारण इन दिनों सुबह 10 बजे खुल रहा है. लोग किसी तरह अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप है. बढ़ती ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं. यहां तक कि आम जनता का जीना मुश्किल हो रखा है. ठंड के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. दूसरी तरफ सुबह 7 बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार ठंड के प्रकोप के कारण 10 बजे खुल रहा है. बाजार में भी लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. स्कूली बच्चे भी ठंड से काफी परेशान हैं.

ठंड के कारण पार्किंग में खड़े वाहन भी ठंड में जाम हो रहे हैं. वाहनों के ऊपर जम रहा पाला साफ देखा जा रहा है. बाजारों में भी सुबह 10 बजे तक कोई नहीं दिखाई दे रहा है. ठंड के कारण रुद्रप्रयाग का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

ये भी पढ़ेंः शायद ही आपने देखा हो माइनस 15 डिग्री में आयोजित मैराथन दौड़

डीएम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षणः उधमसिंह नगर में बढ़ रही ठंड को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा रुद्रपुर रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भी वितरण किए. उन्होंने जिले की जनता से बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील भी की.

मौमस विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर से तराई क्षेत्र में लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. राहगीर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. रात में लगातार बढ़ रहा तापमान को लेकर जिला प्रशासन भी एक्टिव दिख रहा है.

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लगातार बढ़ती ठंड ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है. आलम यह है कि सुबह 7 बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार ठंड के कारण इन दिनों सुबह 10 बजे खुल रहा है. लोग किसी तरह अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं.

रुद्रप्रयाग में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप है. बढ़ती ठंड से लोग बेहाल हो गए हैं. यहां तक कि आम जनता का जीना मुश्किल हो रखा है. ठंड के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. दूसरी तरफ सुबह 7 बजे खुलने वाला रुद्रप्रयाग बाजार ठंड के प्रकोप के कारण 10 बजे खुल रहा है. बाजार में भी लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं. स्कूली बच्चे भी ठंड से काफी परेशान हैं.

ठंड के कारण पार्किंग में खड़े वाहन भी ठंड में जाम हो रहे हैं. वाहनों के ऊपर जम रहा पाला साफ देखा जा रहा है. बाजारों में भी सुबह 10 बजे तक कोई नहीं दिखाई दे रहा है. ठंड के कारण रुद्रप्रयाग का व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.

ये भी पढ़ेंः शायद ही आपने देखा हो माइनस 15 डिग्री में आयोजित मैराथन दौड़

डीएम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षणः उधमसिंह नगर में बढ़ रही ठंड को लेकर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा रुद्रपुर रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भी वितरण किए. उन्होंने जिले की जनता से बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील भी की.

मौमस विभाग के मुताबिक, 18 दिसंबर से तराई क्षेत्र में लगातार ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. शीतलहर के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. राहगीर ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. रात में लगातार बढ़ रहा तापमान को लेकर जिला प्रशासन भी एक्टिव दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.