ETV Bharat / state

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन टनल में विस्फोट, एक की मौत, 1 करोड़ के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

रुद्रप्रयाग के रैंतोली में निर्माणाधीन रेलवे की एडिट टनल 7 में हुए धमाके में एक कर्मचारी की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित कर्मचारी मजदूरों ने कार्यदायी मेगा कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की.

railways Edit Tunnel
रेल परियोजना के एडिट टनल 7 पर धमाका
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2022, 1:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की रैंतोली में निर्माणाधीन एडिट टनल 7 पर हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जिससे गुस्साए कर्मचारी और मजदूरों ने सुमेरपुर मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही निर्माण कार्य रोक दिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की.

रैंतोली एडिट टनल 7 पर लापरवाही के कारण हुए विस्फोट से यहां काम कर रहे एक कर्मचारी गुड्डू भिलंगवाल (40 वर्ष) निवासी क्वीली की मौत हो गई. जिसकी खबर मिलते ही कर्मचारी और मजदूरों ने मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कर्मचारी मजदूरों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन टनल में विस्फोट.

ये भी पढ़ें: डोईवाला तहसील में विजिलेंस की कार्रवाई, कानूनगो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

इसके साथ ही कंपनी द्वारा बाहर निकाले गए 6 लोगों को वापस काम पर रखने की मांग की. वहीं, मजदूरों ने कहा कि विस्फोट में घायल व्यक्ति को उचित उपचार और आर्थिक सहायता दी जाए. प्रत्यक्षदर्शी अनुज भट्ट ने कहा वह दोनों टनल के अंदर काम कर रहे थे. जबकि उनके साथ गुड्डू कैप्सूल भर रहा था. साथ ही ब्लास्टिंग भी सामने रखी थी.

कुछ ही देर में ब्लास्टिंग में विस्फोट हुआ और गुड्डू भिलंगवाल की मौत हो गई. मेगा कंपनी के डीजीएम एचएन सिंह ने कहा कंपनी के नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. कंपनी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है.

रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की रैंतोली में निर्माणाधीन एडिट टनल 7 पर हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जिससे गुस्साए कर्मचारी और मजदूरों ने सुमेरपुर मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही निर्माण कार्य रोक दिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की.

रैंतोली एडिट टनल 7 पर लापरवाही के कारण हुए विस्फोट से यहां काम कर रहे एक कर्मचारी गुड्डू भिलंगवाल (40 वर्ष) निवासी क्वीली की मौत हो गई. जिसकी खबर मिलते ही कर्मचारी और मजदूरों ने मेगा कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में कर्मचारी मजदूरों ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन टनल में विस्फोट.

ये भी पढ़ें: डोईवाला तहसील में विजिलेंस की कार्रवाई, कानूनगो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

इसके साथ ही कंपनी द्वारा बाहर निकाले गए 6 लोगों को वापस काम पर रखने की मांग की. वहीं, मजदूरों ने कहा कि विस्फोट में घायल व्यक्ति को उचित उपचार और आर्थिक सहायता दी जाए. प्रत्यक्षदर्शी अनुज भट्ट ने कहा वह दोनों टनल के अंदर काम कर रहे थे. जबकि उनके साथ गुड्डू कैप्सूल भर रहा था. साथ ही ब्लास्टिंग भी सामने रखी थी.

कुछ ही देर में ब्लास्टिंग में विस्फोट हुआ और गुड्डू भिलंगवाल की मौत हो गई. मेगा कंपनी के डीजीएम एचएन सिंह ने कहा कंपनी के नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. कंपनी पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है.

Last Updated : Jun 9, 2022, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.