रुद्रप्रयागः कालीमठ क्षेत्र में निर्माणाधीन पावर हाउस के पास पहाड़ी दरकने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कालीमठ के कोटमा क्षेत्र में निर्माणाधीन पावर हाउस के पास मजदूर खाना खाने के बाद काम पर जा रहे थे. तभी अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया. जिसे देख सभी मजदूर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, लेकिन चार मजदूर मलबे की चपेट में आ गए. जिसमें एक मजदूर डम्मर राणा (45) मलबे में दब गया. जबकि, तीन अन्य लाल बहादुर (60), संजय खत्री, बहादुर भाट घायल हो गए.
ये भी पढे़ंः ट्रैफिक नियंत्रित करना दून पुलिस के लिए बना चुनौती, अतिरिक्त फोर्स की दरकार
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद गुप्तकाशी थाना इंचार्ज होशियार सिंह पंखोली फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे डम्मर राणा को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुप्तकाशी पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक घायलों में लाल बहादुर (60), संजय खत्री, बहादुर भाट शामिल हैं. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी मजदूर नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं.