ETV Bharat / state

गढ़वाल सांसद की समीक्षा बैठक, भूमि अधिग्रहण की राशि तुरंत बांटने के निर्देश - तीरथ सिंह रावत न्यूज

ढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिला विकास व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान गढ़वाल सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) व लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन मोटर मार्गों के कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Tirath Singh Rawat News
तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat News)ने जिला विकास व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी की.

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) व लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन मोटर मार्गों के कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही काश्तकारों को सड़क निर्माण के चलते अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा वितरण बिना देरी के करने को कहा है.

उन्होंने मोटर मार्ग निर्माण, बरसात एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सिंचाई और पेयजल लाइनों की मरम्मत करने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन फेज-टू के कार्यों में तेजी लाने, बैंकों को विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त ऋण आवेदनों के निराकरण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से 24 मई, 2022 को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति आख्या को विभागवार प्रस्तुत की. जिला विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत जनपद के अंतर्गत सृजित मानव दिवस, जॉब कार्ड, अमृत सरोवरों, सुरक्षा दीवारों, पुलिया निर्माण आदि की जानकारी दी. परियोजना निदेशक ने आजीविका पैकेज, बकरी पालन, मत्स्य पालन, एनआरएलएम के तहत गठित समूहों की विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें- भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल का CM धामी ने किया शिलान्यास, काली नदी पर बनेगा 110 मीटर लंबा ब्रिज

साथ ही प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर की जा रही गतिविधियों की भी जानकारी दी. इसके साथ ही जनपद में गठित विभिन्न समूहों के माध्यम से दोना-पत्तल, हैंडलूम व्यवसाय, दुग्ध उत्पादन एवं विपणन, सरस केंद्र, बेकरी यूनिट और हिलांस कैफे आदि में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. वहीं, समाज कल्याण अधिकारी ने विभागीय स्तर पर दी जाने वाली पेंशन प्रकरणों, कृषि अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने समग्र शिक्षा, मिड डे मील आदि की विस्तृत आख्या दी.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारक को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन में मांगे जाने वाले आय प्रमाण-पत्र को अव्यवहारिक बताते हुए गढ़वाल सांसद का ध्यान इस ओर खींचा. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने रांसी इंटरमीडिएट कॉलेज में रिक्त पदों पर तैनाती की मांग की. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में प्रतिभाग करने पर सांसद का आभार जताया. उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा.

रुद्रप्रयाग: पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat News)ने जिला विकास व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ पूर्व में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों की समीक्षा भी की.

विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान गढ़वाल सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) व लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन मोटर मार्गों के कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही काश्तकारों को सड़क निर्माण के चलते अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा वितरण बिना देरी के करने को कहा है.

उन्होंने मोटर मार्ग निर्माण, बरसात एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सिंचाई और पेयजल लाइनों की मरम्मत करने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन फेज-टू के कार्यों में तेजी लाने, बैंकों को विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त ऋण आवेदनों के निराकरण को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

इससे पहले मुख्य विकास अधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से 24 मई, 2022 को आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति आख्या को विभागवार प्रस्तुत की. जिला विकास अधिकारी ने मनरेगा के तहत जनपद के अंतर्गत सृजित मानव दिवस, जॉब कार्ड, अमृत सरोवरों, सुरक्षा दीवारों, पुलिया निर्माण आदि की जानकारी दी. परियोजना निदेशक ने आजीविका पैकेज, बकरी पालन, मत्स्य पालन, एनआरएलएम के तहत गठित समूहों की विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें- भारत-नेपाल को जोड़ने वाले मोटर पुल का CM धामी ने किया शिलान्यास, काली नदी पर बनेगा 110 मीटर लंबा ब्रिज

साथ ही प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर की जा रही गतिविधियों की भी जानकारी दी. इसके साथ ही जनपद में गठित विभिन्न समूहों के माध्यम से दोना-पत्तल, हैंडलूम व्यवसाय, दुग्ध उत्पादन एवं विपणन, सरस केंद्र, बेकरी यूनिट और हिलांस कैफे आदि में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. वहीं, समाज कल्याण अधिकारी ने विभागीय स्तर पर दी जाने वाली पेंशन प्रकरणों, कृषि अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने समग्र शिक्षा, मिड डे मील आदि की विस्तृत आख्या दी.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारक को दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन में मांगे जाने वाले आय प्रमाण-पत्र को अव्यवहारिक बताते हुए गढ़वाल सांसद का ध्यान इस ओर खींचा. केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने रांसी इंटरमीडिएट कॉलेज में रिक्त पदों पर तैनाती की मांग की. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में प्रतिभाग करने पर सांसद का आभार जताया. उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.