रुद्रप्रयागः नवविवाहिता की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों पर विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप है. ये सनसनीखेज मामला रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड का है.
बीते 27 सितंबर को पाला कुराली गांव में नववाहिता ऊषा देवी ने जंगल में पेड़ से लटककर फांसी लगा ली थी. जिस पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऊषा की शादी को अभी तीन महीने ही हुए थे. इस मामले में ऊषा के पिता करण सिंह पंवार ने पुलिस थाने में ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ेंः कैदियों की पैरोल के लिए बनेगा ऑनलाइन पोर्टल ऐप, परिजन सीधे कर सकेंगे आवेदन
पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली ने बताया कि जांच में ऊषा के पति और सास आरोपी निकले. जिस पर आज पुलिस ने ऊषा के पति अनुज और सास बुद्धि देवी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.