रुद्रप्रयाग: जनपद की रानीगढ़ पट्टी पहली बार मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी है. सोमवार से यहां जिओ कंपनी ने मोबाइल नेटवर्क की शुरूआत कर दी है. कंपनी ने हरियाली देवी क्षेत्र के तोरियाल गांव में अपना मोबाइल टावर लगाया है. क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क आने के बाद ग्रामीणों में उत्साह है.
दरअसल, रानीगढ़ पट्टी का हरियाली क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्थल है. यहां प्रसिद्ध हरियाली देवी मंदिर हैं. प्रत्येक वर्ष हजारों भक्त यहां पहुंचते हैं. आज तक हरियाली क्षेत्र मोबाइल से नहीं जुड़ पाया था, क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण किसी तरह से कही दूर जाकर अपने चित-परिचितों से बीतचीत करते थे. डिजिटल युग में भी क्षेत्र के युवा एवं ग्रामीण मोबाइल से कोसों दूर थे. हरियाली क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से मोबाइल टावर लगाने को लेकर संघर्षरत थे.
पढ़ें- विधायक ने शासन को लिखा पत्र, MLA हॉस्टल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक की मांग
छात्र प्रदीप रावत ने बताया कि दो साल पहले तोरियाल गांव में जिओ कंपनी का मोबाइल टावर लगना शुरू हुआ था. मोबाइल टावर को लेकर कंपनी के अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया, जिसके बाद ही टावर लग पाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क सेवा शुरू हो गई है. ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है.
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी मोबाइल टावर लगने से क्षेत्रवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सालों से मोबाइल टावर लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. अब जाकर ग्रामीणों को यह खुशी मिली है.