ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में विधायक चौधरी ने सुनी जन समस्याएं, लाभार्थियों को बांटे चेक - भरत सिंह चौधरी ने जनता की समस्याएं सुनी

रुद्रप्रयाग के जूनियर हाईस्कूल बैरांगना काण्डई में बहुउद्देशीय शिविर में विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित किए.

Rudraprayag MLA Bharat Chaudhary
रुद्रप्रयाग में विधायक चौधरी ने सुनी जन समस्याएं
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:33 PM IST

रुद्रप्रयागः धामी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के पर एक साल नई मिसाल और जन सेवा थीम पर जूनियर हाईस्कूल बैरांगना काण्डई में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन गया. जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के चेक वितरित किया गया. जनता को संबोधित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिले में 5,500 गरीब व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया गया है. उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को सिलेंडर मुहैया कराए जा रहे हैं. साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल एवं हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र में कई सड़कें स्वीकृत की गई है, जहां सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः चिराग तले अंधेरा...सतपाल महाराज के विधानसभा में ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं! आंदोलन की चेतावनी

वहीं, विधायक चौधरी ने शिविर के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सुनी. जिसमें सड़क, आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की करीब 27 समस्याएं दर्ज की गई. अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने कहा कि शिविर में क्षेत्रीय जनता की जो भी समस्याएं दर्ज हुई हैं, उसे तत्परता से निस्तारित कर दिया जाएगा. जिसमें ग्राम्य विकास विभाग की ओर से रिवालिंग फंड के तहत चार स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार के चेक वितरित किए गए हैं. जिसमें जय मां धारी देवी मालझौडा, जय दुर्गा मां जैटा, हरियाली आजीविका सिन्धवालगांव, श्री बातोली आजीविका स्वयं सहायता समूह और चार व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र उपलब्ध कराए गए.

बाल विकास विभाग की ओर से पांच महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किए गए तो समाज कल्याण विभाग ने कान की मशीन वितरित की. इसके साथ ही 8 वृद्धा, 2 विधवा और 1 पारिवारिक लाभ के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए. जबकि, सहकारिता विभाग ने 4 लोगों को शून्य ब्याज पर ऋण के चेक उपलब्ध कराए. कृषि विभाग ने 25 किसानों को पीएम किसान निधि की जानकारी दी. साथ ही 3 कृषि यंत्र भी वितरित किए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने 7 विकलांग प्रमाण पत्र भी जारी किए.

रुद्रप्रयागः धामी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने के पर एक साल नई मिसाल और जन सेवा थीम पर जूनियर हाईस्कूल बैरांगना काण्डई में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन गया. जिसमें विभिन्न विभागों के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के चेक वितरित किया गया. जनता को संबोधित करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है.

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि जिले में 5,500 गरीब व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया गया है. उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों को सिलेंडर मुहैया कराए जा रहे हैं. साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल एवं हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्छणस्यूं क्षेत्र में कई सड़कें स्वीकृत की गई है, जहां सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः चिराग तले अंधेरा...सतपाल महाराज के विधानसभा में ग्रामीणों को सड़क नसीब नहीं! आंदोलन की चेतावनी

वहीं, विधायक चौधरी ने शिविर के माध्यम से क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सुनी. जिसमें सड़क, आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की करीब 27 समस्याएं दर्ज की गई. अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी ने कहा कि शिविर में क्षेत्रीय जनता की जो भी समस्याएं दर्ज हुई हैं, उसे तत्परता से निस्तारित कर दिया जाएगा. जिसमें ग्राम्य विकास विभाग की ओर से रिवालिंग फंड के तहत चार स्वयं सहायता समूहों को 10-10 हजार के चेक वितरित किए गए हैं. जिसमें जय मां धारी देवी मालझौडा, जय दुर्गा मां जैटा, हरियाली आजीविका सिन्धवालगांव, श्री बातोली आजीविका स्वयं सहायता समूह और चार व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र उपलब्ध कराए गए.

बाल विकास विभाग की ओर से पांच महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित किए गए तो समाज कल्याण विभाग ने कान की मशीन वितरित की. इसके साथ ही 8 वृद्धा, 2 विधवा और 1 पारिवारिक लाभ के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए. जबकि, सहकारिता विभाग ने 4 लोगों को शून्य ब्याज पर ऋण के चेक उपलब्ध कराए. कृषि विभाग ने 25 किसानों को पीएम किसान निधि की जानकारी दी. साथ ही 3 कृषि यंत्र भी वितरित किए. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने 7 विकलांग प्रमाण पत्र भी जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.