रुद्रप्रयागः बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बाल दिवस के अवसर पर स्व. जगत सिंह की स्मृति में सम्मानित किया गया. इस दौरान विद्यालय की स्थापना में अहम योगदान देने वाले सात लोगों को भी सम्मानित किया गया.
राजकीय इंटर कॉलेज दैड़ा में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए केदारनाथ धाम के रावल भीमा शंकर लिंग ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहा मेधावी छात्र सम्मान समारोह सराहनीय पहल है. इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र प्रेरणा लेते हैं.
ये भी पढ़ेंःस्टोन क्रेशर नीति में संसोधन, जानें क्या जोड़े गए हैं नए नियम
वहीं, पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि इस साल बोर्ड परीक्षा में नौनिहालों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. ऐसे में आने वाले समय में अन्य छात्र सम्मानित हुए छात्रों से प्रेरणा लेकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
इस कार्यक्रम में गत वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 7 विद्यालयों के 88 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय की स्थापना में अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों को शाल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.