रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्यूंखर से एक नवविवाहिता पिछले एक सप्ताह से लापता है. मामले में ससुराल वालों ने विवाहिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. बता दें कि त्यूंखर गांव निवासी संजीव सिह पंवार की शादी पिछले वर्ष 6 दिसंबर को ग्राम धारकुड़ी बांगर तहसील जखोली निवासी काविना से हुई थी. महिला का पति दो माह पूर्व बेंगलुरू में होटल की नौकरी करने गया था. बीते 22 मई को काविना देवी ने अपनी सास को कहा कि वह अपने मायके जा रही है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें: 24 साल की नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में फंदे से लटका था शव
महिला के जेठ प्रदीप सिह पंवार ने बताया कि छोटे भाई की बहू अपने मायके जाने की बात कहकर घर से निकली और मयाली पहुंची. जब शाम को ससुराल वालों ने मोबाइल नंबर पर फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया. फिर उसके मायके में फोन पर बात की गई तो विवाहिता की मां ने बताया कि वो मायके भी नहीं पहुंची है.
इसके बाद मायके वालों ने भी उसको फोन किया, लेकिन उसने अपने मायके वालों का भी फोन नहीं उठाया. मायके और ससुराल वालों ने विवाहिता की खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. तब ससुराल वालों ने जखोली पुसिल चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. विवाहिता के जेठ संजीव सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द विवाहिता की ढूंढ़ने की मांग की है. वहीं रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.