रुद्रप्रयागः मुख्यालय स्थित बदरीनाथ हाईवे पर पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक शख्स गहरी खाई में गिर गया. लोगों की घटना की सूचना तुरंत पुलिस, एसडीआरएफ (State Disaster Response Force), डीडीआरएफ (District Disaster Response Force) और जल पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीमों ने खाई में गिरे शख्स का रेस्क्यू शुरू किया. घटना के करीब आधे घंटे बाद रेस्क्यू पूरा हो सका. व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय लक्ष्मण (निवासी नेपाल) के रूप में हुई है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े 11 बजे रुद्रप्रयाग पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर आगे पहाड़ी से एक व्यक्ति पैर फिसलने के कारण 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया था. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण पास में निकले जल स्रोत से पानी लेने गया था और इसी बीच वह सड़क किनारे पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया. नीचे गिरते हुए चट्टान से टकराते हुए लक्ष्मण सीधे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा.
ये भी पढ़ेंः फिर वही गलती! रामनगर में उफनते धनगढ़ी नाले में फंसी यात्रियों से भरी बस, मची चीख पुकार
कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय लक्ष्मण यहां पास में ही पानी लेने गया था, तभी पैर फिसलने से वो गहरी खाई में गिर गया. लक्ष्मण ट्रक में कंडक्टरी का काम भी करता है. सूचना मिलने के बाद सभी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और खाई में गिरे व्यक्ति को निकाला. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, शख्स की हालत में खतरे से बाहर है.