ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण परेशान, स्वास्थ्य विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप - रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के दरमोला गांव में डेंगू का प्रकोप जारी है. 30 से ज्यादा मरीजों को तेज बुखार और हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत है. ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव का दौरा नहीं कर रही है.

रुद्रप्रयाग में डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:05 PM IST

रुद्रप्रयाग: दरमोला ग्राम पंचायत में डेंगू के प्रकोप से मरीज परेशान हैं. ग्रामीणों को तेज बुखार और हाथ- पैरों में दर्द की शिकायत है. क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा मरीजों के टेस्ट में डेंगू की शिकायत मिली है. ये सभी मरीज श्रीनगर से अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों में आक्रोश है कि मरीज जिला चिकित्सालय आने में असमर्थ हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंच रही है.

रुद्रप्रयाग में डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण परेशान.


दरअसल, पिछले कई दिनों से दरमोला ग्राम पंचायत के डोभ, तरवाड़ी और पाटियों तोक के ग्रामीण तेज बुखार और हाथ व पैरों में ज्यादा दर्द होने से परेशान हैं. क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं जो चल-फिरने में भी असमर्थ हैं. गरीब तबके के मरीजों के लिए श्रीनगर जाना मुश्किल है. ऐसे में वे स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश है.

पढ़ेंः चिकित्सकों को तबादलों में मिली छूट, व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते शासन से मिली मंजूरी

ग्रामीण नीमा देवी, बुद्धि कप्रवाण और देव सिंह पंवार का कहना है कि कई दिनों से गांव में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है. मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कंधे पर बिठाकर वाहन से श्रीनगर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में टीम भेजी जाए, जिससे मरीजों को इलाज मिल सके. मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा ने कहा कि दरमोला गांव में पहले भी टीम भेजी गई थी और अब फिर से गांव में बीमारी की शिकायत मिल रही है. गांव में जल्द ही स्वास्थ्य टीम भेजी जायेगी और मरीजों का इलाज किया जायेगा.

रुद्रप्रयाग: दरमोला ग्राम पंचायत में डेंगू के प्रकोप से मरीज परेशान हैं. ग्रामीणों को तेज बुखार और हाथ- पैरों में दर्द की शिकायत है. क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा मरीजों के टेस्ट में डेंगू की शिकायत मिली है. ये सभी मरीज श्रीनगर से अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों में आक्रोश है कि मरीज जिला चिकित्सालय आने में असमर्थ हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंच रही है.

रुद्रप्रयाग में डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण परेशान.


दरअसल, पिछले कई दिनों से दरमोला ग्राम पंचायत के डोभ, तरवाड़ी और पाटियों तोक के ग्रामीण तेज बुखार और हाथ व पैरों में ज्यादा दर्द होने से परेशान हैं. क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं जो चल-फिरने में भी असमर्थ हैं. गरीब तबके के मरीजों के लिए श्रीनगर जाना मुश्किल है. ऐसे में वे स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश है.

पढ़ेंः चिकित्सकों को तबादलों में मिली छूट, व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते शासन से मिली मंजूरी

ग्रामीण नीमा देवी, बुद्धि कप्रवाण और देव सिंह पंवार का कहना है कि कई दिनों से गांव में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है. मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कंधे पर बिठाकर वाहन से श्रीनगर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में टीम भेजी जाए, जिससे मरीजों को इलाज मिल सके. मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा ने कहा कि दरमोला गांव में पहले भी टीम भेजी गई थी और अब फिर से गांव में बीमारी की शिकायत मिल रही है. गांव में जल्द ही स्वास्थ्य टीम भेजी जायेगी और मरीजों का इलाज किया जायेगा.

Intro:दरमोला गांव में डेंगू के प्रकोप से ग्रामीण परेशान
तीस से ज्यादा मरीजों में तेज बुखार और हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत
रुद्रप्रयाग । भरदार पट्टी के दरमोला ग्राम पंचायत में डेंगू के प्रकोप से मरीज परेशान हैं। ग्रामीणों को तेज बुखार आ रहे हैं और उनके हाथ और पैरों में बहुत दर्द हो रहे हैं। क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं, जिनमें एक दर्जन से ज्यादा मरीजों के टेस्ट कराने पर डेंगू की शिकायत मिली है और वे सीधे श्रीनगर से अपना ईलाज करवा रहे हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है कि मरीज जिला चिकित्सालय आने में असमर्थ हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नहीं आ रही है। Body:दरअसल, पिछले कई दिनों से दरमोला ग्राम पंचायत के डोभ, तरवाड़ी, पाटियों तोक के ग्रामीण तेज बुखार और हाथ व पैरों में ज्यादा दर्द होने से परेशान हैं। क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं और चल-फिरने में भी असमर्थ हैं। कुछ ग्रामीणों की ज्यादा ही तबियत बिगड़ने पर ग्रामीण उन्हें सीधे श्रीनगर लेकर जा रहे हैं और उनका इलाज करवा रहे हैं। गरीब तबके के मरीजों को श्रीनगर जाने में दिक्कतें हो रही हैं। वे स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने की मांग कर रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में टीम को नहीं भेजा गया है। ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीण नीमा देवी, बुद्धि कप्रवाण, देव सिंह पंवार ने कहा कि कई दिनों से गांव में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है। ग्रामीण तेज बुखार की समस्या से पीड़ित हैं। मरीजों के हाथ और पैरों में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जिस कारण वे चलने फिरने में भी असमर्थ हैं। मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कंधे पर बिठाकर वाहन से श्रीनगर लेकर जा रहे हैं, जिससे उनकी जान को बचाया जा सके। श्रीनगर में मरीजों को अच्छा इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने को कहा गया, मगर टीम गांव में नहीं आई। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द गांव में टीम भेजी जाय, जिससे मरीजों को राहत मिल सके। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके झा ने कहा कि दरमोला गांव में पहले भी टीम भेजी गई थी और अब फिर से गांव में बीमारी की शिकायत मिल रही है। गांव में स्वास्थ्य टीम भेजी जायेगी और मरीजों का इलाज किया जायेगा। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.