रुद्रप्रयाग: दरमोला ग्राम पंचायत में डेंगू के प्रकोप से मरीज परेशान हैं. ग्रामीणों को तेज बुखार और हाथ- पैरों में दर्द की शिकायत है. क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं, जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा मरीजों के टेस्ट में डेंगू की शिकायत मिली है. ये सभी मरीज श्रीनगर से अपना इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों में आक्रोश है कि मरीज जिला चिकित्सालय आने में असमर्थ हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंच रही है.
दरअसल, पिछले कई दिनों से दरमोला ग्राम पंचायत के डोभ, तरवाड़ी और पाटियों तोक के ग्रामीण तेज बुखार और हाथ व पैरों में ज्यादा दर्द होने से परेशान हैं. क्षेत्र में तीस से ज्यादा मरीज हैं जो चल-फिरने में भी असमर्थ हैं. गरीब तबके के मरीजों के लिए श्रीनगर जाना मुश्किल है. ऐसे में वे स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने की मांग कर रहे हैं. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश है.
पढ़ेंः चिकित्सकों को तबादलों में मिली छूट, व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते शासन से मिली मंजूरी
ग्रामीण नीमा देवी, बुद्धि कप्रवाण और देव सिंह पंवार का कहना है कि कई दिनों से गांव में डेंगू का प्रकोप बना हुआ है. मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कंधे पर बिठाकर वाहन से श्रीनगर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में टीम भेजी जाए, जिससे मरीजों को इलाज मिल सके. मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके झा ने कहा कि दरमोला गांव में पहले भी टीम भेजी गई थी और अब फिर से गांव में बीमारी की शिकायत मिल रही है. गांव में जल्द ही स्वास्थ्य टीम भेजी जायेगी और मरीजों का इलाज किया जायेगा.