रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन में कुछ लोगों शराब का अवैध धधा करने में लगे हुए है. ऐसा ही एक मामला सामना आया है उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से, जहां जिला प्रशासन शराब की एक दुकान को सीज किया है. आरोप है कि दुकान के सेल्स मैन रात के समय चोरी-छिपे शराब की पेटियों सफ्लाई कर रहे थे. जिन्हें वे दिन के समय महंगे दामों पर बेचते थे.
जिले में शराब की नौ दुकानें है. सभी दुकानों लॉकडाउन की वजह से बंद है, लेकिन कुछ दुकान संचालक लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे और चोरी-छिपे शराब बेच रहे थे. कुछ शराब संचालकों का घर दुकानों के पीछे ही है. ऐसे में वह रात को चोरी-छिपे दुकान से शराब की पेटियां निकाल लिया करते थे और उन्हें दिन में महंगे दामों पर बेच दिया करते थे. जिसका शिकायत कुछ लोगों ने पुलिस और प्रशासन से की थी.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: ज्योतिषि का दावा, 23 जुलाई तक कोरोना मुक्त होगा भारत
प्रशासन ने लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शराब की एक दुकान को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सीज कर दिया है. साथ ही रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने जिला आबकारी अधिकारी और सभी उप जिलाधिकारियों से तीन दिन के भीतर लॉकडाउन अवधि में जनपद में खोली गई शराब की दुकानों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है.