ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गुलदारों का आतंक जारी, फिर एक शख्स बना निवाला - Rudraprayag News

वन प्रभाग के खांकरा रेंज के सतनी गांव में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. वहीं घटना के बाद लोग खौफजदा हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 2:30 PM IST

रुद्रप्रयाग: वन प्रभाग के खांकरा रेंज के सतनी गांव में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

चारा लेने अधेड़ को गुलदार ने बनाया निवाला.

जानकारी के मुताबिक सतनी गांव निवासी मदन सिंह बिष्ट (55) चारा पत्ती लेने गांव के पास के जंगल में गए थे. इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर उन्हें निवाला बनाया. जब मदन सिंह दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी.

पढ़ें-उधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक, CCTV कैमरे में कैद हुई चहलकदमी

काफी देर खोजबीन के बाद गाडपार तोक पर उनका शव मिला. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी महिपाल सिरोही ने कहा कि गांव में पिंजरा लगा दिया गया है और वन विभाग की टीम गांव में तैनात कर दी है.

रुद्रप्रयाग: वन प्रभाग के खांकरा रेंज के सतनी गांव में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

चारा लेने अधेड़ को गुलदार ने बनाया निवाला.

जानकारी के मुताबिक सतनी गांव निवासी मदन सिंह बिष्ट (55) चारा पत्ती लेने गांव के पास के जंगल में गए थे. इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर उन्हें निवाला बनाया. जब मदन सिंह दोपहर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी.

पढ़ें-उधम सिंह नगर में गुलदार का आतंक, CCTV कैमरे में कैद हुई चहलकदमी

काफी देर खोजबीन के बाद गाडपार तोक पर उनका शव मिला. उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी महिपाल सिरोही ने कहा कि गांव में पिंजरा लगा दिया गया है और वन विभाग की टीम गांव में तैनात कर दी है.

Intro:आदमखोर गुलदार ने अधेड़ व्यक्ति को बनाया शिकार
सतनी गांव के मदन सिंह बिष्ट को बनाया निवाला
ग्रामीणों में वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
रुद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग वन प्रभाग के खांकरा रेंज के सतनी गांव में आदमखोर गुलदार ने एक व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के पास गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। वहीं पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। Body:जानकारी के मुताबिक सतनी गांव निवासी मदन सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह उम्र 55 वर्ष चारा पत्ती लेने गांव के पास के जंगल में गया था। इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर अपना शिकार बना दिया। जब मदन सिंह दोपहर तक भी घर न लौटे तो मृतक के परिजनों के परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर ढूंढ खोज के बाद गाडपार नामक स्थान पर गुलदार द्वारा अदखाया शव मिला। उसके बाद ग्रामीण इक्कठे हुए और उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप प्रभागीय वनाधिकारी महिपाल सिरोही ने कहा कि गांव में पिंजरा लगा दिया गया है और वन विभाग की टीम गांव में तैनात कर दी है।
बाइट - महिपाल सिरोही, उप प्रभागीय वनाधिकारी
बाइट - मोहित डिमरी, सामाजिक कार्यकर्ता
बाइट - ग्रामीणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.