ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सियासत तेज, नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर हरक सिंह के बयान का कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि उनका बयान भावुक होकर उनके मुंह से निकला है. क्योंकि वो हमेशा सच बोलते हैं.

cabinet minister
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:37 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 11:17 AM IST

हल्द्वानी/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में प्रदेश कि राजनीति गर्मा गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. लेकिन हरक सिंह रावत के बयान का कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत सच बोलने में माहिर हैं, इसलिए उन्होंने जो भी बोला वह सच बोला है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा उन्हें जो भी आदेश देगी वह उसका पालन करेंगे.

उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने इतना जरूर कहा है कि उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं है और भाजपा आलाकमान उन्हें जो भी आदेश देगा वह उसका पालन करेंगे. वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं और उनका बयान भावुक होकर उनके मुंह से निकला है. क्योंकि वो हमेशा सच बोलते हैं. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत की बात बिल्कुल सही है और सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि हरक सिंह रावत ने भाजपा में रहते हुए यह बात बोली है. हरक सिंह दिल के साफ इंसान हैं और इसलिए राजनीति में भी हर बात को वो खुलकर बोलते हैं. लिहाजा उनके बयान को अन्यथा नहीं लेना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सियासत तेज.

पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी चुनने के लिए साधु-संतों की बैठक आज, इस नाम पर चर्चा तेज

वहीं, रुद्रप्रयाग में कांग्रेस नेता सूरज नेगी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत यूपी सरकार से लेकर अब तक सत्ता का सुख भोग चुके हैं और कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस का दामन थामकर मलाई खा चुके हैं. आज उन्हें नालायक जैसे बयान देने पड़ रहे हैं. वे उत्तराखंड की जनता के आत्मसम्मान के साथ खेल रहे हैं.

कांग्रेस नेता सूरज नेगी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड की राजनीति में अस्थिरता लाने का प्रयास किया है. जब वे कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चैन से नहीं रहने दिया और अपने साथ ही अन्य विधायकों को भी भाजपा में शामिल कर दिया. हरक सिंह रावत महत्वकांक्षी नेताओं में से एक हैं, जो अपने फायदे के लिए दल-बदलू जैसी राजनीति करते हैं. कांग्रेस से भागकर भाजपा में शामिल होने का उनका एक ही मकसद था कि वे भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन उनका सपना यहां भी पूरा नहीं हो पाया और अब उनकी सरकार के नेता ही उन पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

हरक सिंह रावत का बयानः 28 सितंबर को मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए थे. इस, दौरान उन्होंने कहा कि आज शहीदों की आत्मांए रो रही होंगी. आज वो भी सोच रहे होंगे कि हमने इन नालायकों और बेवकूफों के हाथ में उत्तराखंड को सौंप दिया है. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हम सही मायनों में उत्तराखंड के हितैषी और प्रेमी हैं तो उन आत्माओं को रोने से रोकें. मैं भी हंसा धनाई के सपने को पूरा नहीं कर पाया.

हल्द्वानी/रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 में कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में प्रदेश कि राजनीति गर्मा गई है. वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. लेकिन हरक सिंह रावत के बयान का कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत सच बोलने में माहिर हैं, इसलिए उन्होंने जो भी बोला वह सच बोला है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा उन्हें जो भी आदेश देगी वह उसका पालन करेंगे.

उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने इतना जरूर कहा है कि उनका मन चुनाव लड़ने का नहीं है और भाजपा आलाकमान उन्हें जो भी आदेश देगा वह उसका पालन करेंगे. वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं और उनका बयान भावुक होकर उनके मुंह से निकला है. क्योंकि वो हमेशा सच बोलते हैं. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत की बात बिल्कुल सही है और सबसे महत्वपूर्ण तो यह है कि हरक सिंह रावत ने भाजपा में रहते हुए यह बात बोली है. हरक सिंह दिल के साफ इंसान हैं और इसलिए राजनीति में भी हर बात को वो खुलकर बोलते हैं. लिहाजा उनके बयान को अन्यथा नहीं लेना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान पर सियासत तेज.

पढ़ें: महंत नरेंद्र गिरी के उत्तराधिकारी चुनने के लिए साधु-संतों की बैठक आज, इस नाम पर चर्चा तेज

वहीं, रुद्रप्रयाग में कांग्रेस नेता सूरज नेगी ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत यूपी सरकार से लेकर अब तक सत्ता का सुख भोग चुके हैं और कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस का दामन थामकर मलाई खा चुके हैं. आज उन्हें नालायक जैसे बयान देने पड़ रहे हैं. वे उत्तराखंड की जनता के आत्मसम्मान के साथ खेल रहे हैं.

कांग्रेस नेता सूरज नेगी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड की राजनीति में अस्थिरता लाने का प्रयास किया है. जब वे कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चैन से नहीं रहने दिया और अपने साथ ही अन्य विधायकों को भी भाजपा में शामिल कर दिया. हरक सिंह रावत महत्वकांक्षी नेताओं में से एक हैं, जो अपने फायदे के लिए दल-बदलू जैसी राजनीति करते हैं. कांग्रेस से भागकर भाजपा में शामिल होने का उनका एक ही मकसद था कि वे भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. लेकिन उनका सपना यहां भी पूरा नहीं हो पाया और अब उनकी सरकार के नेता ही उन पर जुबानी हमला बोल रहे हैं.

हरक सिंह रावत का बयानः 28 सितंबर को मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए थे. इस, दौरान उन्होंने कहा कि आज शहीदों की आत्मांए रो रही होंगी. आज वो भी सोच रहे होंगे कि हमने इन नालायकों और बेवकूफों के हाथ में उत्तराखंड को सौंप दिया है. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हम सही मायनों में उत्तराखंड के हितैषी और प्रेमी हैं तो उन आत्माओं को रोने से रोकें. मैं भी हंसा धनाई के सपने को पूरा नहीं कर पाया.

Last Updated : Sep 30, 2021, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.