रुद्रप्रयाग: केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर जमी बर्फ हटा दी गई हैं. अब केदारपुरी के रास्तों व मंदिर के सामने वाले रास्ते से बर्फ हटाई जानी शेष है. 150 मजदूर बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. फिलहाल, अभी घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए पैदल मार्ग को सुचारू कर दिया गया है.
बता दें बीते तीन मार्च से पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की लोनिवि शाखा ने भीमबली से आगे बर्फ हटाने का काम शुरू किया. गौरीकुंड से भीमबली तक छह किमी पैदल रास्ते पर बर्फ नहीं जमी थी. इससे आगे केदारपुरी तक 10 किमी. पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था.150 से अधिक मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हैं.
पढे़ं- पुष्कर सिंह धामी बोले- प्रदेश में जल्द लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड, अन्य वादों को भी करेंगे पूरा
अभी पैदल मार्ग पर एक मीटर तक बर्फ हटाई जा रही है, ताकि घोड़े-खच्चरों के साथ ही यहां एडवांस टीमों की केदारनाथ तक आवाजाही हो सके. इसके बाद फिर से मजदूरों की टीम केदारनाथ पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य करेगी, जिसके बाद रास्ते को 3 मीटर चौड़ा करने का काम किया जाएगा.
पढे़ं- हरदा ने किशोर को बताया हनुमान, बोले- 'लंका विजय के समय वो रावण के कक्ष में बैठे थे'
वहीं, तापमान बढ़ने से मार्ग में कुछ बर्फ भी पिघल रही है, इसलिए मार्ग को चैड़ा करने में आसानी होगी. डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि बर्फ हटाते हुए टीम केदापुरी तक पहुंच गई है. अभी एक किमी पैदल मार्ग से ओर बर्फ हटाई जानी बाकी है. इसे भी जल्द हटा दिया जाएगा, इसके बाद फिर से पैदल मार्ग को ओर चौड़ा किया जाएगा.