रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर जवाड़ी बाईपास के पास बुधवार दोपहर को पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिस कारण हाईवे पर कई घंटों तक आवाजाही बाधित रही. जिसके बाद दो जेसीबी मशीन की मदद से चार घंटे बाद हाईवे को खोला गया.
दरअसल जिले में मंगलवार रात को भारी बारिश हुई. बारिश से जगह-जगह पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण सड़के भी बंद हो गईं. इसी कड़ी में जवाड़ी बाईपास पर पहाड़ी टूट गई. जिस कारण सड़क पर बोल्डर और मलबा गिरने से यातायात कई घंटों तक बाधित रहा.
पढ़ें: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होमस्टे योजना को बढ़ावा देने की जरूरत- उत्पल कुमार
हाईवे से मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनों की मदद ली गई. बावजूद इसके यातायात सुचारु करने में तीन से चार घंटे का वक्त लग गया. हालांकि, हाईवे बंद होने पर वाहनों की आवाजाही मुख्य बाजार से करवायी गई.